क्या आप दक्षिण भारत घूमने का मन बना रहे हैं? लेकिन दक्षिण भारत में आपको कहाँ जाना चाहिए यह विचार नहीं कर पा रहे हैं? तो आपको बता दें कि यदि आप दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो आप तेलंगाना जा सकते हैं। यहाँ आपको घूमने के लिए बहुत सारी अच्छी अच्छी जगहें मिल जाएंगी। साथ ही साथ आपको भारत की संस्कृति, रीति-रिवाज और प्राचीन धरोहरों की जानकारी भी मिलेगी। तेलंगाना का ट्रिप प्लान करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेते हैं। इसके लिए आप हमारे इस Telangana Tour and Travel Guide के आर्टिकल को पूरा पढ़े, ताकि आपको Telangana Trip में आसानी हो सके।
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि तेलंगाना का इतिहास क्या है, तेलंगाना की संस्कृति क्या है, तेलंगाना के त्यौहार कौन कौन से हैं, तेलंगाना का रहन सहन, खान-पान कैसा है, यहां की वेशभूषा और नृत्य क्या है, तेलंगाना घूमने के लिए बेस्ट प्लेसेज और सही समय क्या है, तेलंगाना कैसे पहुंच सकते हैं इत्यादि।
इसे भी पढ़े: आलेप्पी का इतिहास, संस्कृति, और घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल – Alleppey travel guide in hindi
यदि मन में है भारत के दक्षिण घूमने का विचार, तो आज ही बनाएं तेलंगाना जाने का प्लान
तेलंगाना भारत के मुख्य राज्यों में आता है। तेलंगाना पहले आंध्र प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था। उसके बाद यह एक स्वतंत्र राज्य के रूप में उभरा। तेलंगाना का अर्थ होता है “तमिल भाषियों की भूमि”। यहाँ आपको तेलुगु बोलने वाले लोग अधिक मिलेंगे। इसलिए यदि आपको थोड़ी बहुत भी तेलुगु आती है तो आप यहाँ पर आसानी से घूम सकते हैं। तेलंगाना के बारे में पूरी तरह जानने से पहले हम जानते हैं इसके इतिहास के बारे में।
तेलंगाना का इतिहास इन हिंदी (History of Telangana in Hindi)
भारत में समय समय पर कई राज्यों को बनाया गया है। जैसे – पहले हरियाणा पंजाब का हिस्सा हुआ करता था। उत्तराखंड भी उत्तर प्रदेश में शामिल था, ठीक उसी तरह झारखंड बिहार में था। लेकिन कुछ आवश्यकताओं और मांगो के चलते उन्हें एक अलग राज्य बना दिया गया। इसी तरह तेलंगाना भी आंध्र प्रदेश का हिस्सा था। 2 जून 2014 में इसे भारत का एक अलग राज्य घोषित कर दिया गया। इस तरह यह भारत का 29 वां राज्य बन गया। तेलंगाना की मुख्य भाषा तेलुगु है। इसके अलावा उर्दू, हिंदी और अन्य भाषाएँ भी यहां पर बोली जाती हैं। तेलंगाना राज्य भारत के दक्षिण में स्थित है।
इसे भी पढ़े: गुजरात का इतिहास, संस्कृति, खान पान, रीति रिवाज और सामान्य ग्यान – Gujarat travel guide in Hindi
तेलंगाना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स
शहर का नाम | तेलंगाना |
राजधानी का नाम | हैदराबाद |
कब स्थापना हुई | 2 जून 2014 |
क्षेत्रफल | लगभग 112077 वर्ग किलोमीटर |
कुल जिले | 33 |
कुल जनसंख्या | तकरीबन 3,50,03,674 |
जनसंख्या का घनत्व | 307 |
साक्षरता | 72.80% |
बोली जाने वाली भाषाएं | तेलुगु, उर्दू |
किस लिए फेमस है | तेलंगाना अपनी आकर्षक शिल्पकारी के लिए जाना जाता है। |
तेलंगाना की संस्कृति (Culture of Telangana in Hindi)
तेलंगाना में वर्षो तक राजाओं का शासन हुआ करता था। हैदराबाद में निजाम का शासन था। इस कारण यहाँ की संस्कृति पुराने रीती रिवाजो पर चलती है। यदि आप तेलंगाना राज्य जाते हैं तो आपको यहाँ की संस्कृति को अच्छे जानने का मौका मिलेगा। यहाँ की संस्कृति बहुत ही अद्भुत और प्रचलित है। यहाँ आपको मुगल, कुतुबशाही, निजाम, फारसी परम्पराओं का मिश्रण देखने को मिलेगा। यदि आप धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको यहाँ की संस्कृति बहुत पसंद आएगी।
इसे भी पढ़ें: सिक्किम की संस्कृति और सिक्किम में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल।
तेलंगाना के प्रमुख त्यौहार (Festivals of Telangana in Hindi)-
तेलंगाना में त्यौहारों को बहुत धार्मिक और परंपरा के साथ मनाया जाता है। यहाँ का प्रमुख त्यौहार बतकम्मा पंडुगा है। इस त्यौहार को दशहरा के समय मनाया जाता है। बोनालू भी यहाँ के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। इस पर्व में देवी महाकाली की पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा तेलंगाना में भीमन्ना, सदर त्यौहार, मुहर्रम, रमजान, शब-ए-बारात, गणेश चतुर्थी, दशहरा, दिवाली आदि त्यौहार भी मनाये जाते हैं।
तेलंगाना का रहन-सहन (Lifestyle of Telangana in Hindi)
तेलंगाना का रहन सहन आपको बहुत ही सादा देखने को मिलेगा। यहाँ के लोग बहुत ही उदार हैं। यहाँ पर ज्यादातर लोगों का जीवन खेती पर निर्भर है, जिसका अर्थव्यवस्था में काफी योगदान रहता है। तेलंगाना में ज्यादातर चावल की खेती होती है। तेलंगाना अपने अच्छे कपास उत्पादन के लिए भी जाना जाता है। यहाँ की लाइफस्टाइल आपको अच्छी लगेगी, जो आपकी यादों में बस सकती है।
तेलंगाना की पारंपरिक पोशाक (Traditional Costumes of Telangana)
तेलंगाना की पारम्परिक वेशभूषा का भी अपना एक अलग अंदाज है। यहाँ की महिलाएं लंगा वोनी और साड़ी पहनती हैं। इसके अलावा महिलाओं द्वारा यहां पर सलवार कमीज, चूड़ीदार आदि भी पहना जाता है। आपको बता दें कि साड़ियों में पोचमपल्ली सिल्क, गडवाल साड़ियां, इकत की साड़ियां ज्यादा पहनी जाती हैं। जबकि यहां के पुरुष त्यौहारों के समय पंच या धोती पहनते है। यहाँ पर शेरवानी का भी चलन है।
तेलंगाना का नृत्य (Dance of Telangana in Hindi)-
तेलंगाना का मुख्य लोक नृत्य “पेरिणी शिवतांडवम” है। यह एक प्राचीन नृत्य है, जिसका अर्थ होता है ‘योद्धाओं का नृत्य’। यह नृत्य पुरुषों द्वारा किया जाता है। इसके अलावा डप्पू नृत्य भी यहां पर किया जाता है, जो कि तेलुगु ग्रामीण कला में विशेष महत्त्व रखता है। इसके अलावा लम्बाडी, ओगू कथा, चिंदू भागवतम्, गुस्सड़ी नृत्य, थोलू बोम्मलता जैसे नृत्य भी तेलंगाना की संस्कृति को खूबसूरत बनाने का कार्य करते हैं। आपको यहाँ के यह पारम्परिक नृत्य अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
तेलंगाना का खान-पान (Telangana Food in Hindi)
तेलंगाना में आपको दो प्रकार के खाने का स्वाद मिलेगा। एक तो तेलुगु खाने का और दूसरा हैदराबादी खाने का। तेलुगु खाने में आपको मसालेदार खाना मिलेगा, जो कि इनकी विशेषता है। वहीं ज्वार और बाजरा तेलंगाना के प्रमुख भोजन का हिस्सा है। तेलंगाना के फेमस फ़ूड में जोन्न रोट्टी, अपपुडी पिंडी, सज्जा रोट्टी है। इसके अलावा कोडी पुलुसु और मत्सम भी यहां के लोग खूब चाव से खाते हैं। सककीलालु भी यहाँ का एक फेमस फ़ूड है। इसे मकर संक्रांति पर्व पर खासतौर से बनाया जाता है। हैदराबादी बिरयानी भी यहाँ बहुत लोकप्रिय है। आपको यहाँ पर हैदराबादी बिरयानी की कई वेराइटी मिल जाएंगी, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं। आप यदि तेलंगाना घूमने जाते हैं तो इन व्यंजनों (Foods) का स्वाद जरूर लें।
तेलंगाना घूमने के लिए सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Telangana)
आप यदि तेलंगाना घूमने जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी (November to February) के मध्य का रहेगा। यदि आप इस मौसम में तेलंगाना जाते हैं तो आपको घूमने में कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि गर्मियों में यहाँ का तापमान अधिक रहता है, जिस कारण घूमना आसान नहीं हो पाता है। इसलिए यदि आप नवंबर से फरवरी के बीच तेलंगाना घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपको इस ट्रिप में मजा आएगा।
तेलंगाना में घूमने की जगह (Best Places to Visit in Telangana)
इस राज्य में आपको घूमने के लिए इतनी सारी जगहें मिल जाएंगी कि आप घूम घूम कर थक जाएंगे, लेकिन जगहें ख़त्म नहीं होंगी। इसलिए जब भी आप तेलंगाना का Tour Plan करें तो 4 से 5 दिन निकालकर ही जाएं। तेलंगाना जाने के बाद आप नीचे दी गयी जगहों पर घूमने जा सकते हैं, जो कि काफी Famous हैं –
- वारंगल
- हैदराबाद
- रंगारेड्डी
- आदिलाबाद
- संगारेड्डी
- मेदक
- खम्मम
- निजामाबाद
- रामागुंडम
- करीमनगर
- हुसैन सागर झील
- गोलकोंडा किला
- रामोजी फिल्म सिटी
- चारमीनार
- चौमहल्ला पैलेस
- बिरला मंदिर
तेलंगाना कैसे जाएं (How to Reach Telangana)
तेलंगाना जाने के लिए कई सारे Options हैं, जैसे बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं। आइए आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि आप किस तरह तेलंगाना पहुंच सकते हैं –
- सड़क मार्ग द्वारा (By Road) – यदि आप बस से सफर करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि तेलंगाना के लिए सभी शहरों से बस सेवाएं उपलब्ध (Available) हैं। अगर आपकी लोकेशन से डायरेक्ट बस सेवा उपलब्ध नहीं है तो आप तमिलनाडु पहुंच कर भी तेलंगाना के लिए बस ले सकते हैं।
- ट्रेन मार्ग द्वारा (By Train) – यदि आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जैसे – निजामाबाद, मेडक, करीमनगर, वारंगल, खम्मम, रंगारेड्डी, नलगोंडा, महबूबनगर, आदिलाबाद आदि। आप इन स्टेशनों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा आप हैदराबाद रेलवे स्टेशन, काचीगुडा रेलवे स्टेशन और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को भी चुन सकते हैं। यहाँ पहुंच कर आप जिस स्थान पर ठहरना चाहते हैं वहां के लिए टैक्सी या ऑटो रिक्शा ले सकते हैं।
- हवाई मार्ग द्वारा (By Airplane) – आप यदि हवाई जहाज से तेलंगाना जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, चेन्नई, पुणे जैसे शहरों से हैदराबाद के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। इसके द्वारा आप एक से दो घंटे में ही हैदराबाद पहुंच जायेंगे। वहां से आप टैक्सी से अपने रुकने के स्थान पर आराम से जा सकते हैं।
FAQs-
Q. तेलंगाना में कौन–कौन से त्यौहार मनाए जाते हैं?
A. तेलंगाना में अनेक त्यौहार मनाये जाते हैं, जिसमें बतकम्मा पंडुगा, बोनालू, भीमन्ना, सदर त्यौहार, मुहर्रम, रमजान, शब-ए-बारात, गणेश चतुर्थी, दशहरा, दिवाली प्रमुख हैं।
Q. तेलंगाना का लोक नृत्य कौन सा है?
A. तेलंगाना का “पेरिणी शिवतांडवम” लोक नृत्य बहुत ही प्रसिद्ध है। इसके अलावा डप्पू नृत्य, लम्बाडी, ओगू कथा, चिंदू भागवतम्, गुस्सड़ी नृत्य, थोलू बोम्मलता आदि नृत्य भी यहां पर किए जाते हैं।
Q. तेलंगाना में कौन सा खेल सबसे प्रमुख है?
A. तेलंगाना में लोकप्रिय खेल क्रिकेट और फुटबॉल है।
Q. तेलंगाना भारत में कहां पर स्थित है?
A. तेलंगाना भारत के दक्षिण में बसा हुआ एक स्वतंत्र राज्य है।
Q. तेलंगाना क्यों प्रसिद्ध है?
A. तेलंगाना अपनी आकर्षक शिल्पकारी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में हमने आपको तेलंगाना के इतिहास के विषय में जानकारी दी है। साथ ही तेलंगाना की संस्कृति, त्यौहार, नृत्य, पारंपरिक वेषभूषा, खानपान और रहन सहन के बारे में भी बताया है। इसके साथ साथ इस आर्टिकल में आपको यह भी पता चला कि तेलंगाना के Best Places कौन से हैं, तेलंगाना कैसे पहुंच सकते हैं और आपको वहां पर किस मौसम में जाना चाहिए।
आशा है कि आपको तेलंगाना से जुड़ी यह सारी जानकारी Helpful लगी होगी। यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर अपने जानने वालों के साथ भी शेयर करें,
धन्यवाद!
[…] इसे भी पढ़ें : तेलंगाना का इतिहास, संस्कृति, खान पान, रीति रिवाज और सामान्य ग्यान – Telangana travel guide in Hindi […]