जिम कॉर्बेट में परिवार के साथ यात्रा के सुझाव | Jim Corbett Travel Guide In Hindi

Jim Corbett Travel Guide In Hindi –

Jim Corbett Travel Guide – अपने परिवार के साथ जंगल की सैर करना और जंगल के जानवरों को देखना बहुत अच्छा लगता है। लोग जंगल के जानवरों और पक्षियों को देखने के लिए पार्क में जाते हैं, जहाँ ये सारे जानवर एक साथ दिखाई देते हैं। यदि आप भी किसी ऐसे पार्क में जाने का ट्रिप बनाना चाहते हैं, तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाएँ। यहाँ आपको ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी, जो आपने पहले नहीं देखी होंगी। लेकिन ट्रिप प्लान करने से पहले इस पार्क के बारे में पूरी जानकारी ले लें। इसके लिए इस लेख (Jim Corbett Travel Guide In Hindi) को पूरा पढ़ें।

Jim Corbett Travel Guide In Hindi
Jim Corbett Travel Guide In Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत देश का सबसे पुराना और बहुत फेमस नेशनल पार्क है। इसकी स्थापना 1936 में की गयी थी। उस समय इस पार्क का नाम हैली नेशनल पार्क था। जो कि ब्रिटिश गवर्नर विलियम मैल्कम हैली के नाम पर रखा गया था। फिर सन् 1957 में इसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम दिया गया। 

कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ है?

कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर में स्थित है। यह नई दिल्ली से लगभग 260 किमी की दूरी पर है। 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बंगाल टाइगर्स के लिए प्रसिद्ध है। 
  • जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था, जो कि प्रसिद्ध शिकारी थे। बाद में उन्होंने अपना पूरा जीवन वन्यजीव संरक्षण में लगा दिया था। 
  • जिम कॉर्बेट ने बाघों के बारे में कई पुस्तकें लिखी, जिनमें से उनकी “मैन-ईटर्स ऑफ कुमाऊं” सबसे फेमस है।
  • यहाँ पर पक्षियों की 580 प्रजातियां, स्तनधारियों की 50 प्रजातियां रहती हैं।  
  • यह पार्क करीब 73% पेड़ों से घिरा हुआ है और केवल 10% भाग में घास के मैदान हैं। 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की अनोखी वनस्पतियां

जिम कॉर्बेट पार्क में मौजूद वनस्पतियों की बात करें, तो यह अल्पाइन के पेड़ो से घिरा हुआ है। यहाँ पर मीठे पानी की झीले हैं। यहाँ पर जानवरों और पक्षियों के रहने के लिए कई तरह की जगहें हैं, जैसे – खैर-सिसो वन, साल वन, चौर, पहाड़, आदि। ऐसा माना जाता है कि इस पार्क में पौधों की 600 से ज़्यादा प्रजातियाँ हैं। जिम कॉर्बेट में बांस के जंगल ज़्यादा हैं। यहाँ आपको कई तरह के फूलदार पेड़ और झाड़ियाँ भी देखने को मिलेंगी।  

ये भी पढ़ें : धनौल्टी में घूमने वाले ये हैं 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

कॉर्बेट नेशनल पार्क के जीव-जंतु

कॉर्बेट नेशनल पार्क में आपको देखने के लिए रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई हाथी जैसे जानवर आसानी से मिल जायेंगे। इसके अलावा यहाँ पर एशियाई काले भालू, हॉग हिरण, वॉकिंग हिरण, सांभर, भालू, पीले गले वाले नेवले और ऊदबिलाव जैसे खूबसूरत जानवर भी दिख सकते हैं। इतना ही नहीं यहाँ पर कई तरह के पशु-पक्षी भी हैं, जैसे – ग्रेट पाइड हॉर्नबिल, सफेद पीठ वाला गिद्ध, नारंगी छाती वाला हरा कबूतर, पल्लास फिश ईगल, गोल्डन ओरियोल, टैनी फिश उल्लू, भारतीय पिट्टा। आपको यहाँ पर घड़ियाल, मगरमच्छ, किंग कोबरा भी देखने को मिलेंगे। 

जंगल सफारी का मजा 

पार्क की बात करें, तो यहाँ घूमने के लिए आपको सफारी की भी जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि जिम कॉर्बेट सफारी के लिए फेमस है, क्योंकि यह देश का पहला बाघ संरक्षण क्षेत्र है। इसलिए लोग यहाँ पर सफारी का मजा लेने और बाघों को बहुत पास से देखने के लिए आते हैं। इस पार्क को पाँच भाग में बांटा गया है, जिनके नाम हैं ढिकाला, बिजरानी, ​​झिरना, ढेला और दुर्गादेवी। इस पार्क को घूमने के लिए सफारी भी कई तरीके की है, जैसे – जीप सफारी, कैंटर सफारी या हाथी सफारी, आप इनमें से कोई भी सफारी का ऑप्शन चुन सकते हैं। 

जिम कॉर्बेट के विभिन्न जोन की जानकारी

इस पार्क के पाँच जोन में आपको देखने को मिलेगा –

  1. बिजरानी जोन – बाघों को देखने के लिए लोकप्रिय
  2. झिरना जोन – वन्यजीव के लिए फेमस
  3. ढेला ज़ोन – यह पर्यटकों के लिए बफर क्षेत्र है।
  4. ढिकाला जोन – यहाँ आपको पानी के कई जीव देखने को मिल जायेंगे।
  5. दुर्गा देवी ज़ोन – यहाँ पर बाघ कम ही दिखाई देते हैं, लेकिन आप कई विदेशी पक्षियों को देख सकते हैं।

जिम कॉर्बेट में जाने का सबसे अच्छा समय | Best Time to Visit Jim Corbett

Jim Corbett Travel Guide In Hindi : इस जंगल का हर मौसम बहुत ही आकर्षक होता है। आप यदि गर्मियों में यहाँ पर आते हैं, तो आपको बाघों को देखने का मौका मिल सकता है। क्योंकि वो पानी पीने के लिए इस मौसम में नदी और झरनो के पास आते हैं। बारिश के मौसम में यहाँ पर छोटे छोटे कीड़े ज्यादा हो जाते हैं, जो कि परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसलिए आप बारिश के समय जंगल जाने का ट्रिप न ही बनाएं, तो अच्छा रहेगा। इसके अलावा सर्दियों में यह पार्क घूमने का अपना ही मजा है। इस समय पूरा जंगल खूबसूरत फूलों से भर जाता है और जंगल का नजारा भी बहुत सुन्दर रहता है।

जिम कॉर्बेट पार्क में घूमने की फेमस जगहें | Top Places to Visit in Jim Corbett

यहाँ कुछ लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण के केंद्र हैं, जहाँ लोग ज्यादा जाना पसंद करते हैं, जैसे – 

  • गर्जिया मंदिर – कोसी नदी के ठीक बीच में एक चट्टान पर बना है यह मंदिर
  • कॉर्बेट झरना –  66 फ़ीट ऊँचा यह झरना लोगों को आकर्षित करता है। 
  • कॉर्बेट संग्रहालय – जिम कॉर्बेट का प्राचीन बंगला, जो पर्यटकों को पसंद आता है। 
  • दुर्गा मंदिर – देवी दुर्गा को समर्पित मंदिर
  • सीताबनी वन अभ्यारण्य – जिम कॉर्बेट पार्क के सामने एक प्राकृतिक रूप से घिरी हुई सुन्दर जगह 
  • कालागढ़ बांध – एक सुंदर बांध है, जहां से आप जंगल के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं। 
  • कोसी नदी – बड़ी संख्या में जानवर यहाँ पर पानी पीने आते हैं।

ये भी पढ़ें : पहाड़ों और चाय के बागान की खुबसूरती देखने जाएं असम

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में क्या करें 

Jim Corbett Travel Guide : यदि आप अपनी फैमिली के साथ इस पार्क में जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको यहाँ पर बहुत सारी चीजें देखने और करने को मिलेंगी, जैसे – 

  • जिम कॉर्बेट में आप जीप सफारी ले सकते हैं और रॉयल बंगाल टाइगर, एशियाई हाथियों और कई अन्य जानवरों की झलक देख सकते हैं। 
  • हाथी सफारी नेशनल पार्क में करने के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है, जो आपको भी बहुत पसंद आएगा। 
  • जिम कॉर्बेट कैंपिंग करने के लिए एक बेहतरीन प्लेस है। कॉर्बेट में सबसे अच्छी कैंपिंग जगहें कॉर्बेट बिजरानी कैंप, कैंप कॉर्बेट, कैंप रिवर वाइल्ड रिजॉर्ट हैं।
  • कुछ समय पक्षियों को देखने में भी बिता सकते हैं। 
  • पार्क की कुछ जगहों पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के खुलने का समय

गर्मियों में – सुबह 6:30 से 9:30 बजे और शाम 4 से 6 बजे

बारिश में – यह पार्क बंद रहता है।  

सर्दियों में – सुबह 7:30 से 10:30 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क

इस पार्क में प्रवेश शुल्क भारतीयों के लिए 200 रुपये और विदेशियों के लिए 1000 रुपये है। सफारी शुल्क आपकी पसंद के अनुसार 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच रह सकता है।

जिम कॉर्बेट में कैसे पहुंचे | How to reach Jim Corbett National Park

जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचने के बहुत से साधन हैं, जैसे – 

ट्रेन द्वारा

रामनगर रेलवे स्टेशन जिम कॉर्बेट पार्क का सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन है, जो कि लगभग 3 किमी की दूरी पर है। आप रामनगर से पार्क के लिए  कैब, ऑटो आदि ले सकते हैं और कुछ ही मिनटों में वहाँ पहुँच सकते हैं।

ये भी पढ़ें : पहाड़ों और पंछियों से है प्यार तो अरुणाचल प्रदेश जरूर जाएं

सड़क द्वारा

सड़क के द्वारा भी आप आसानी से पार्क तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए कुछ मेन जगह है, जहाँ से पार्क की दूरी कम है, जैसे – 

देहरादून – 170 किमी, लगभग 3-4 घंटे का सफर 

दिल्ली – 240 किमी, लगभग 5 घंटे का सफर

पटियाला – 380 किमी, लगभग 6-7 घंटे का सफर

बरेली – 160 किमी, लगभग 3 घंटे का सफर

हवाई जहाज द्वारा 

जिम कॉर्बेट पार्क के लिए सबसे नजदीक का हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट है, जो कि पार्क से लगभग 170 किमी की दूरी पर है। आप देहरादून से जिम कॉर्बेट पार्क के लिए कैब बुक कर सकते हैं और 3-4 घंटे में पहुंच सकते हैं।

यह थी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़ी सारी जानकारी। आशा है आपको हमारा यह लेख (Jim Corbett Travel Guide In Hindi) अच्छा लगा हो। यदि आपको यह लेख मददगार लगा है, तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.