कमेंट पालिसी

हेलो दोस्तों कैसे है आप आशा करता हूँ सब लोग बढ़िया हैं और हमारे द्वारा दी गयी जानकरी आपको काफी मदद करती होगी। लेकिन फिर भी यदि आप लोगों को कुछ समस्या आ रही है या कुछ सुझाव हो जो हमारे ब्लॉग वेबसाइट को और बेहतर करे तो उसके लिए हमने हर पोस्ट पर कमेंट का सेक्शन इनेबल कर दिया है। ताकि आप लोग अपने सुझाव या सवाल हमसे वंहा पर पूँछ सकते हैं।

इस व्लॉग वेबसाइट में किसी प्रकार कि ऐसी चीज न आये जिसका कोई मतलब नहीं है या वह हमारे टॉपिक से रिलेट नहीं कर रही है जिसके लिए हमने एक पालिसी बनायीं है जिसे हमने नाम दिया है कमेंट पालिसी (Comment policy) और आप सभी को कमेंट करने से पहले इस पालिसी का पालन करना बहुत जरूरी है। यदि आप ऐसा नहीं कटे है तो आपका कमेंट को स्वीकार नहीं किया जायेगा या हटा दिया जायेगा।

  1. कमेंट करते समय आपका नाम सही होना चाहिए क्योकि अक्सर लोग कुछ भी नाम डाल देते हैं, जिसकी वजह से वो फ़र्ज़ी जैसा लगता है और मजबूरन उसको स्पैम कि केटेगरी में डालना पड़ता है।
  2. सही ईमेल ID डाला करें ताकि यदि कुछ ऐसे सवाल या सुझाव हो तो हमारी टीम माध्यम से संपर्क कर सके। इस बात कि गारंटी हमारी टीम लेती है कि आपके ईमेल को शेयर नहीं किया जायेगा।
  3. कमेंट कि भाषा हिंदी, इंग्लिश या हिंदी + इंग्लिश कर सकते हैं। क्योकि इसके अलावा यदि आप कोई और भाषा का चयन करते हैं तो हो सकता है उसका जवाब मिलने में समय भी ज्यादा लगेगा और जवाब नहीं भी मिल सकता है।
  4. कमेंट लिखते समय ये ध्यान रखे कि कमेंट आपका ऑथेंटिक हो कुछ भी न करे। आपके कमेंट में पोस्ट को लेकर कुछ वैल्यू या जो आप सवाल पूँछ रहे है उससे रिलेट करे। फालतू के कमेंट करके अपना समय बर्बाद न करें क्योकि उन कमेंट को डिलीट कर दिया जायेगा। यदि आपका कुछ सवाल है तो प्रॉपर डिटेल्ड में लिख कर पूंछे।
  5. कमेंट यदि आप लिंक शेयर कर रहे है तो तभी करे जब उसकी जरूरत हो अनावश्यक लिंक शेयर न करें।
  6. यंहा पर आप आइए जानकारी लीजिये लेकिन किसी के बारे में कुछ गलत नहीं कहिये। क्योकि ऐसे कमेंट को एडिट या रिमूव कर दिया जायेगा।
  7. यदि आप कमेंट के जरिये सिर्फ अपना प्रमोशन करवाना चाहते है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे कमेंट के लिए वेबसाइट में कोई जगह नहीं है।
  8. All Rights Reserved – ankitsenvlogs.com साइट पर आप कोई भी कमेंट करो, हमारे पास पूरा अधिकार है कि हम उसको एडिट, डिलीट, रिमूव या स्पैम कर सकते है।