हेलो दोस्तों 😄
मेरा नाम अंकित कुमार सेन हैं। पेशे से तो मैं डिजिटल मार्केटर और वेब डेवलपर हूँ लेकिन साथ में ही मुझे राइटिंग, और घूमने का बहुत शौक है। मैं होस्पिटलिटी सेक्टर से काफी जुड़ा हुआ हूँ जिसकी वजह से आये दिन नयी-नयी जगहों को एक्स्प्लोर करता रहता है।



मै मध्यप्रदेश के एक छोटे से गावं से हूँ। मैंने अपना ग्रेजुएशन 2018 में पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड एक कॉलेज दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रायपुर, छत्तीसगढ़ से पूरा किया हूँ।
ट्रेवल और टूरिज्म से जुड़े होने कि वजह से मुझे नयी-नयी जगह को एक्स्प्लोर करना, ट्रिप को कैसे प्लान करें अफोर्डेबल बजट में, कौन सी प्लेस कौन से मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट है इन सब चीजों का काफी अनुभव हो गया है।
इसी अनुभव को साझा करने के लिए मैंने ये ट्रेवल ब्लॉग वेबसाइट बनायीं है जिसकी मदद से मैं नयी और पुरानी टूरिस्ट प्लेसेस, उनके इतिहास, उस जगह कि संस्कृति , बोली जाने वाली भाषा, लोक नृत्य, खान-पान, वेशभूषा, और वंहा के मौसम के बारे में आर्टिकल लिखता हूँ।
इस वेबसाइट को इस लेवल पर पंहुचाने में आप सभी रीडर का भी बहुत-बहुत धन्यवाद कि आप लोगो को ये आर्टिकल पसंद आते हैं। अगर का इस वेबसाइट और इसके कंटेंट के बारे में कोई सुझाव है तो आप अपना फीडबैक जरूर साझा करें।
यदि आप भी एक लेखक है और अपने आर्टिकल को हमारी वेबसाइट में प्रकाशित करना चहिते है तो अपना आर्टिकल सबमिट जरूर अक्रें।
आप हमसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी कनेक्ट हो सकते हैं।
Facebook Instagram LinkedIn YouTube
धन्यवाद 💚
🧳🛤️🚵🚍🚉✈️