Best Tourist Places in Kerala: केरल हमारे देश भारत का एक बहुत ही सुंदर और लोकप्रिय राज्य है। यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता के बहुत सारे Amazing Views देखने को मिलते हैं। यदि आपने अभी तक केरल नहीं घूमा है तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए। फिर जैसे ही मौका मिले तो एक बार प्रकृति की गोद में बसे हुए इस शानदार राज्य को देखने जरूर जाएं। यहां आपको कुदरत के ऐसे ऐसे आकर्षक और अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे, जिनको आप शायद ही भूल सकें। नारियल के पेड़ों के लिए यह राज्य बहुत ज्यादा Famous है, क्योंकि इसकी भूमि पर चारों ओर नारियल ही नारियल दिखाई देते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको केरल के कुछ ऐसे बेहतरीन पर्यटन स्थलों (Tourist Places) के बारे में बताएंगे, जो घूमने के लिए Ideal Places हैं।
इसे भी पढ़ें: 10 ऐसे खूबसूरत देश जंहा हर भारतीय बिना वीसा के घूम सकता है।
केरल में घूमने के लिए 8 बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज – Most Beautiful Tourist Places in Kerala :
भारत के इस खूबसूरत राज्य को वैसे तो बांधों और समुंदरों के लिए प्रसिद्धि प्राप्त है, लेकिन इसके अलावा भी यहां पर आपको बहुत सारी घूमने की जगह मिल जाएंगीं, जैसे कि –
अल्लेप्पी (Alleppey) –
अल्लेप्पी केरल का एक ऐसा राज्य है, जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। इसे ‘पूर्व का वेनिस’ के नाम से जाना जाता है। यह राज्य सुंदरता का एक जीता जागता नमूना है, जहां पर कुदरत ने खूब सुंदरता बिखेरी है। वैसे तो यहां पर बहुत सी चीजें हैं, जो देखने लायक हैं। लेकिन यहां का Backwater Travel सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। बैकवॉटर की वजह से यहां हर साल देश विदेश से लोग आते हैं।
वैसे तो यहां का जो जीवन है, वह बहुत ही साधारण है, लेकिन उसका Experience बहुत ही सुंदर है। अगर आप केरल के पारंपरिक भोजन (Traditional Food) का आनंद लेना चाहते हैं, तो यहां आपको इसका भी मौका मिलता है।
कोच्चि (Kochi) –
कोच्चि भी केरल के सबसे लोकप्रिय Tourist Places में से एक है, जिसे अरब सागर की रानी की उपाधि दी गई है। वैसे तो यह राज्य केरल का मुख्य औद्योगिक और व्यवसायिक केंद्र है, लेकिन इसमें कुछ ऐसी आर्ट गैलरीज बनी हुई हैं, जिन्हें हर Art Lover देखना चाहेगा।
इसके साथ ही यहां पर ऐसे बहुत सारे पब बने हुए हैं, जहां पर आप काफी रात तक मौज मस्ती कर सकते हैं। लेकिन अगर आप प्राकृतिक दृश्यों (Natural Views) का आनंद लेना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको यहां के बीच पर अपना समय बिताना चाहिए।
कोवलम (Kovalam) –
कोवलम एक ऐसा गांव है, जिसके आसपास तीन बीच बने हुए हैं जिनके नाम हैं – लाइटहाउस बीच, हवाह बीच और समुद्र बीच। यहां पर आपको गांव के जीवन के अलावा इन तीन बीचों के अनोखे संगम का शानदार संगम देखने को मिलता है। अगर आपको नारियल का ताजा स्वाद चखना है तो यह जगह आपको निराश नहीं करेगी, क्योंकि यह सारा इलाका नारियल के पेड़ों से भरा हुआ है। इस जगह को और भी ज्यादा मनोरम बनाता है, यहां का शांतिपूर्ण माहौल। अगर आपको योग या मेडिटेशन करना है तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
इसके अलावा अगर आपको Shopping करनी है तो वह भी आप यहां पर आसानी से कर सकते हैं। यहां पर लकड़ी की मूर्तियां और हस्तशिल्प कलाकृतियां (Handicraft Artifacts) खरीदी जा सकती हैं। इसके अलावा अगर आपको केरल के Traditional मसालों की खरीदारी करनी है तो आप वह भी कर सकते हैं।
थेक्कड़ी (Thekkady) –
अगर आपको वन्यजीवों (Wildlife) से लगाव है तो आपको केरल में थेक्कड़ी जरूर घूमना चाहिए। यह टूरिस्ट प्लेस इडुक्की जिले में बना हुआ है। यहां की सबसे बड़ी Speciality पेरियार नेशनल पार्क है। यह यहां पर आने वाले टूरिस्ट का सबसे Main Attraction है। यहां आपको विलुप्त जानवरों (Extinct Animals) के साथ साथ अनेक प्रकार के पक्षियों को देखने का अवसर मिलता है।
वैसे यहां पर सबसे ज्यादा आपको टाइगर देखने को मिलेंगे। लेकिन इसके अलावा यहां नीलगिरी लंगूर, जंगली कुत्ते, हिरण, जंगली बिल्ली, हाथी, बाघ और सांभर जैसे अलग अलग प्रकार के वन्य जीव देखने को मिलते हैं। पर इसको और भी ज्यादा सुंदर बनाता है, झील में बोट राइडिंग का अनुभव।
तिरुवनंतपुरम (Tiruvanantpuram) –
तिरुअनंतपुरम को अनंत भगवान का शहर भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर भारत का लोकप्रिय मंदिर पनाभास्वामी बना हुआ है। यह मंदिर केरल में रहने वाले लोगों के लिए भी काफी महत्व रखता है और इसी वजह से यह उनका मुख्य आस्था केंद्र बना हुआ है। केरल वासियों के लिए ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों के लोगों के लिए भी यह मंदिर काफी महत्वपूर्ण है, जिसकी वजह से भारी मात्रा में श्रद्धालु यहां पर दर्शन के लिए आते हैं।
तिरुवनंतपुरम में और भी बहुत सारी चीजें हैं, जहां पर आप मौज-मस्ती कर सकते हैं। जैसे कि टूरिस्ट विलेज, खूबसूरत और आकर्षक बनावट वाले संग्रहालय एवं महल इत्यादि।
वायनाड (Wayanad) –
केरल में बना हुआ यह Tourist Place भी काफी मशहूर है। यहां पर आमतौर पर ऐसे लोग जाते हैं, जिन्हें ट्रैकिंग और कैंपिंग करने का शौक होता है। इतना ही नहीं यहां पर प्राकृतिक नजारों का भी आनंद लिया जा सकता है। अगर आप अपनी छुट्टियां प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं तो यह टूरिस्ट प्लेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां पर बनी हुई ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ाई करना और घुमावदार घाटियों की सैर करना आपको एक अनोखा Experience ही देगा। इसके अलावा यहां पर बहुत सारी गुफाएं और झरनों का भी आनंद लिया जा सकता है।
वर्कला (Varkala) –
वर्कला एक छोटा सा शहर है जो कि केरल के दक्षिण में अरब सागर के तट पर बसा हुआ है। यह जगह सनसेट के दिलकश और बेहद सुंदर नजारे को देखने के लिए Famous है। आमतौर पर बहुत से लोग डूबते हुए सूरज के नजारों को अपनी नजरों में कैद करने के लिए ही यहां आते हैं।
यह छोटा सा शहर है, लेकिन यहां पर आप बोट राइडिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग और सर्फिंग जैसी चीजों का मजा ले सकते हैं। समुद्र तट के एक तरफ बनी हुई चट्टाने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ Attract करती हैं। इतना ही नहीं यहां पर बहुत से मंदिर भी बने हुए हैं, जैसे कि विष्णु मंदिर, शिवगिरी मठ, जर्दना स्वामी मंदिर आदि।
मुन्नार (Munnar) –
केरल में स्थित यह Tourist Place भी बहुत प्रसिद्ध है। यह जगह अत्यधिक सुंदर पश्चिम घाटियों और हिल स्टेशनों की वजह से लोगों को लुभाती है। वैसे यहां पर सबसे ज्यादा हनीमून कपल जाते हैं, इसलिए इसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी जाना जाता है। यह काफी रोमांटिक जगह है, जहां पर आपको हरे-भरे जंगल देखने के अलावा बड़े-बड़े चाय के बागान भी देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा आप यहां पर ट्रैकिंग, कैंपिंग जैसी चीजें भी कर सकते हैं। अगर आपकी अभी अभी शादी हुई है तो आपको अपने पार्टनर के साथ मुन्नार जरूर जाना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion) –
केरल में घूमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल के इस आर्टिकल में हमने आपको सबसे ज्यादा फेमस जगहों के बारे में बताया। इसमें कोई शक नहीं कि हर इंसान काम करते करते कभी ना कभी इतना ज्यादा बोर हो जाता है कि उसे अपने लिए समय निकालना पड़ता है। ऐसे में अगर आप घूमने के लिए कोई अच्छी जगह चुनते हैं तो आप खुद को तरोताजा महसूस करते। हमने आपको उन सभी बेहतरीन घूमने की जगहों के बारे में बताया है, जो केरल में सबसे अधिक पसंद की जाती हैं।
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर Share करें, Thanks।
[…] […]
[…] इसे भी पढ़ें: केरल में घूमने के लिए 8 सबसे खूबसूरत जगह – Best Tourist Places in Kerala […]