चेरई बीच ऐसे लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार जगह है, जो समुद्र तट की लुभावनी सुंदरता का अनुभव करना और एक शांत माहौल में अपना समय बिताना चाहते हैं। फिर चाहे बात सुनहरी रेत पर आराम करने की हो या फिर रोमांचकारी पानी के खेल खेलकर मौज मस्ती करने की। इस जमीन पर जन्नत का नज़ारा अगर आपको देखना है तो Cherai Beach इसके लिए सबसे बेस्ट है।
चेरई बीच केरल (Cherai Beach Kerala) –
भारत के केरल राज्य में स्थित चेरई बीच बहुत ही अनूठा और आकर्षक है। यह चेरई वाईपिन आईलैंड का काफी सुंदर हिस्सा है, जो कि चेरई गांव में समुद्र तट पर बसा हुआ है। यह Kerala की राजधानी कोच्चि से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है। तकरीबन 15 किलोमीटर की दूरी तक फैला हुआ यह समुद्र तट Swimming करने और छुट्टी बिताने के लिए एक अच्छा Option है। इस Beach का पानी बहुत ही साफ और उथला है।
यही वजह है कि यहां पर दूर-दूर से Tourists आते हैं और मौज मस्ती करते हैं। आप भी अगर केरल के इस बेहद Beautiful Beach पर जाने का Plan बना रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपकी काफी Help कर सकता है। इसमें हम आपको चेरई बीच से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देंगें, जो आपके सफ़र को यादगार बना देगी। इसलिए Cherai Kerala के बारे में सारी बातें जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: केरल का इतिहास, संस्कृति और घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल – Kerala travel guide in Hindi
चेरई बीच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स –
बीच का नाम | चेरई बीच |
कहां पर स्थित है | केरल के कोच्चि शहर में |
घूमने जाने का सही समय | गर्मी और सर्दी |
चेरई बीच का प्रवेश शुल्क क्या है | कोई प्रवेश शुल्क नहीं है |
खुलने का समय | सुबह 9 बजे |
बंद होने का समय | शाम 6 बजे |
किस लिए फेमस है | चारों तरफ फैले हुए शांत वातावरण और प्राकृतिक मनोरम दृश्यों के कारण |
चेरई बीच के प्रसिद्ध व्यंजन (Famous Food of Cherai Beach) –
चेरई बीच का अपना कोई Famous Food नहीं है, लेकिन फिर भी आप यहां पर बहुत से प्रसिद्ध व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, जैसे कि –
- फिश करी
- Prawn मसाला
- केले के पकोड़े
- मालाबार बिरयानी
- नारियल पानी
- ट्रेडिशनल केरला Sadya
- Thoran (Stir Fried Vegetables)
- अप्पम विथ स्ट्यू
- एवियल (वेजिटेबल करी)
- सांभर
- रसम
- पायसम स्वीट पुडिंग
चेरई बीच घूमने का सबसे बेहतरीन समय (Best Time to Visit Cherai Beach) –
यदि आप चेरई बीच जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पूरे साल में कभी भी यहां जा सकते हैं। लेकिन यह एक समुद्र तट के किनारे बसी हुई जगह है, जहां पर पानी ही पानी होता है। इसलिए बरसात के मौसम में चेरई बीच नहीं जाना चाहिए। अगर आप गर्मियों में इस अनूठे समुद्र तट पर जाना चाहते हैं तो तब आप मार्च के महीने से लेकर जून तक अपना Tour Plan कर सकते हैं। अगर सर्दियों में आप Kerala Cherai Beach पर अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आपको अक्टूबर से लेकर फरवरी के दौरान जाना चाहिए। इन महीनों में बीच का मौसम बहुत ही सुहावना होता है।
अगर चेरई बीच आये हो घूमने के लिए तो केरल के एक और खूबसूरत पर्यटन स्थल अलेप्पी को घूमना बिलकुल भी मिस नहीं करना।
चेरई बीच में लगने वाला प्रवेश शुल्क (Cherai Beach Entry Fee) –
चेरई बीच में आपको कोई भी Entry Fee नहीं देनी होती, क्योंकि यहां पर प्रवेश पूरी तरह से Free है। पर यहां पर अगर आप Adventure Sports का आनंद लेना चाहते हैं या फिर किसी सवारी पर सवार होना चाहते हैं तो तब आपको इसके लिए पैसे देने होंगे। यह Beach पूरे सप्ताह खुला रहता है। आप यहां पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक घूमने के लिए जा सकते हैं।
चेरई बीच में घूमने लायक जगह (Places to Visit in Cherai Beach) –
वैसे तो यह एक बहुत ही छोटा सा शहर है, लेकिन यहां पर आप प्रकृति के बहुत ही सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं। चेरई बीच पर जाने से पहले आपको सड़कों के किनारे बहुत सी झीलें देखने को मिलती हैं। इसके अलावा यहां पर बहुत से मनोरम दृश्यों को देखने का मौका भी मिलता है, जैसे कि धान के खेत, Sunrise व Sunset के खूबसूरत नज़ारे इत्यादि। इसके अलावा इस तट के आस पास और भी बहुत सारी घूमने लायक जगह हैं, जैसे कि –
- थ्रिक्करा मंदिर
- मट्टनचेरी पैलेस
- फ्रांसिस चर्च
- परदेसी आराधनालय
- विगालैंड
- इंडो पुर्तगाली म्यूजियम
- श्री पूर्णनाथत्रयी मंदिर
- हिल पैलेस
- थमारमकुलंगरा श्री धर्म संस्थान मंदिर
चेरई बीच में करने वाली गतिविधियां (Activities in Cherai Beach) –
इस समुद्र तट में करने के लिए आपको बहुत सारी Activities मिल सकती हैं। उनका आनंद आप अकेले या फिर अपनी Family के साथ उठा सकते हैं, जैसे कि –
- नाव की सवारी का आनंद लें – अगर आपको नाव की सवारी करना अच्छा लगता है तो आपको चेरई बीच में इसका अनुभव जरूर करना चाहिए। Boat Ride ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जिनको Speed Boating पसंद है। पर अगर आपको ज्यादा तेज नाव की सवारी नहीं करनी तो ऐसे में आप बैकवॉटर बोटिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप रोएबोट्स, शिकारा बर्ड्स और पैडल बोट्स को Rent पर लेकर Boating कर सकते हैं।
- जेट स्की का आनंद लें – अगर आप चेरई बीच पर हैं तो ऐसे में आपको जेट स्की का आनंद भी ज़रूर लेना चाहिए। यह बहुत ही रोमांचक और Safe होता है। आप इन Water Scooters को बहुत ही आसानी से चला कर अपने दिन को आनंद से भर सकते हैं।
- बनाना बोट राइडिंग करें – Banana Boat यानी कि केले की नाव की सवारी करना भी आपको काफी रोमांच से भर सकता है। अगर आपको पानी की लहरों का अनुभव करना अच्छा लगता है तो आप बनाना बोट की इस Activity को कर सकते हैं।
- कश्ती की दौड़ – वैसे तो यह बहुत ज्यादा पानी वाला खेल नहीं है, लेकिन इससे आपकी Fitness का अंदाजा लगता है। इससे आपकी कैलोरी भी Burn होती है और मनोरंजन भी बहुत ज्यादा होता है। आप चाहें तो इसे और भी ज्यादा Interesting बनाने के लिए अपने Friends के साथ कश्ती की दौड़ लगाकर मजे ले सकते हैं।
- फोटोग्राफी कर सकते हैं – Cherai Beach पर बहुत ज्यादा प्राकृतिक सुंदरता है, इसलिए यहां पर आप सुंदर सुंदर फोटोग्राफ्स ले सकते हैं।
चेरई बीच कैसे जाएं (How to Reach Cherai Beach) –
चेरई बीच तक पहुंचने के लिए आप अपने राज्य या शहर से सबसे पहले कोच्चि तक पहुंचें। इसके लिए आप यातायात के निम्न साधनों का उपयोग कर सकते हैं –
- हवाई जहाज से (By Airplane) – अगर आप बहुत आसानी के साथ और तेजी से Cherai Beach तक पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आप हवाई जहाज से यात्रा (Travel) कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शहर या राज्य से केरल के कोची इंटरनेशनल हवाई अड्डे तक पहुंचना होगा। उसके बाद आप आगे का सफर बस, टैक्सी, कैब आदि से कर सकते हैं।
- रेल से (By Train) – चेरई बीच तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि आप ट्रेन से इस जगह तक पहुंचना चाहते हैं तो तब आपको कोच्चि रेलवे स्टेशन तक का सफर करना होगा। उसके बाद आगे का सफर टैक्सी या फिर ऑटो रिक्शा से किया जा सकता है।
- बस से (By Bus) – सड़क मार्ग से अगर आप Cherai Beach तक जाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। यह तट नेशनल हाईवे 66 पर है, जिसकी वजह से इसे सड़क के रास्ते से बहुत अच्छी तरह से जोड़ा गया है। कोच्चि शहर तक पहुंचकर चेरई बीच के लिए आप टैक्सी, कैब या फिर ऑटो रिक्शा ले सकते हैं।
चेरई बीच में कहां ठहरें (Where to Stay in Cherai Beach) –
यदि आप केरल के इस प्रकृति से भरपूर समुद्र तट की सैर को जाना चाहते हैं तो आपको अपने रहने के लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको Cherai Beach Resort और Hotels in Cherai Beach के नाम बता रहे हैं, जहां पर आप रुक सकते हैं –
- ब्रेक वॉटर पैलेस रिसॉर्ट (Break Water Palace Resort)
- 36 पाम चेरई (36 Palm Cherai)
- मेयर ब्लू रिसॉर्ट (Mare Blue Resort)
- चेरई बीच रेसिडेंसी (Cherai Beach Residence)
- चेरई बीच रिसॉर्ट एंड स्पा (Cherai Beach Resort and Spa)
- बेवॉच बीच होम्स (Baywatch Beach Homes)
- रिलैक्स बीच इन (Relax Beach Inn)
- सैंड बीच रिसॉर्ट (Sand Beach Resort)
- सीलाइन बीच रिसॉर्ट (Sealine Beach Resort)
- कोकोनट गार्डन (Coconut Garden)
चेरई बीच के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Cherai Beach) –
- चेरई बीच लगभग 15 किलोमीटर तक फैला हुआ एक लंबा समुद्री तट है।
- यह सुनहरी रेत वाला समुद्र तट पर्यटकों (Tourists) को काफी आकर्षित करता है। वहीं यहां के हरे भरे खेत और नारियल के पेड़ समुद्र तट और जमीन के बीच की सीमा को निर्धारित करते हैं।
- जिन लोगों को तैराकी पसंद है उनके लिए यह तट केरल के सबसे ज्यादा अधिक पसंद किए जाने वाले समुद्र तटों में से एक है।
- चेरई बीच पर आपको सूर्य के छिपने और निकलने के काफी शानदार दृश्य देखने को मिलते हैं।
FAQ’s –
Q. चेरई बीच कहां पर स्थित है?
A. चेरई बीच केरल राज्य के कोच्चि में स्थित है।
Q. कोचीन हवाई अड्डे से चेरई बीच कितना दूर है?
A. कोचीन International Airport से Cherai Beach लगभग 20 किलोमीटर दूर है।
Q. मैं कौन से मौसम में चेरई बीच घूमने के लिए जा सकता हूं?
A. आप सर्दी और गर्मी के महीनों में चेरई बीच घूमने के लिए जा सकते हैं। लेकिन बरसात के मौसम में इस जगह पर जाने से परहेज करें।
Q. मैं चेरई बीच में कहां ठहर सकता हूं?
A. इसके लिए बहुत सारे होटल्स और रिसॉर्ट्स हैं, जहां पर आप यात्रा के दौरान रुक सकते हैं।
Q. चेरई बीच क्यों फेमस है?
A. चेरई बीच अपने शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए Famous है ।
निष्कर्ष (Conclusion) –
दोस्तों यह रही हमारी आज की Post, जिसमें हमने आपको चेरई बीच के बारे में पूरी जानकारी दी। इस आर्टिकल में हमने आपको Cherai Beach से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताएं। जैसे – Cherai Beach के Famous Foods कौन कौन से हैं, Cherai Beach Kerala घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा होता है, इस तट पर लगने वाला प्रवेश शुल्क कितना है और Cherai Beach में कौन-कौन सी जगह घूमने लायक हैं।
वहीं इस पोस्ट के ज़रिए आपने यह भी जाना कि चेरई बीच में कौन-कौन सी Activities कर सकते हैं, Cherai Beach तक कैसे पहुंच सकते हैं, वहां पर आप कौन से Resorts या फिर Hotels में ठहर सकते हैं। इसके साथ ही हमने आपको Cherai Beach के बारे में कुछ रोचक फैक्ट भी बताएं, जो आपको जरूर अच्छे लगे होंगे।
हमें पूरी उम्मीद है कि यह सारी जानकारी आपके लिए जरूर Helpful रही होगी। यदि आपको चेरई बीच की यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें,
Thanks!