Affordable IRCTC Package tour of Thailand | भारतीय रेलवे अब आपको कराएगा थाईलैंड का टूर

IRCTC Package tour package of Thailand
Thailand tour : Image Source

IRCTC Package tour of thailand : अब अगर आप भी थाईलैंड घूमने का सपना देख रहे हैं या कोई योजना बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए लाया है बेहतरीन पैकेज। इस Package के माध्यम से आपको थाईलैंड में मिलेगा 5 दिन 6 रात बिताने मौका मिलेगा.आइए समझते है इस पैकेज से रिलेटेड पूरी जानकारी

अब आपके पास भी है थाईलैंड घूमने का अवसर, IRCTC के साथ ,जानिए कब जा सकते हैं।

IRCTC Package tour of Thailand: इस टूर पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा. इस यात्रा में यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड ) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड ) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है.

इसे भी पढ़े: Top 10 Highest waterfall in India | भारत के 10 सबसे खतरनाक और ऊंचाई पर स्थित जलप्रपात

सफर के दौरान मिलने वाली सुख सुविधाएँ और किराया

IRCTC Package tour of Thailand: इस पैकेज में आपको हवाई यात्रा आने और जाने का, वीजा चार्ज, 3 स्टार होटल में ठहरने कीं उत्तम व्यवस्था और भारतीय खाने की व्यवस्था(नास्ता, दोपहर का खाना और शाम का खाना ) IRCTC के द्वारा की जाएगी। यदि दो/ तीन व्यक्ति एक साथ जायेगे तो पैकेज की कीमत 59,700 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी. वहीं, यदि एक व्यक्ति अकेले जाता है तो पैकेज का किराया 69,850 होगा.

You can also read: 9 best tourist places in India

Requirement Documents :

IRCTC Package tour of Thailand: अब आपके पास भी है थाईलैंड घूमने का अवसर

  • आवेदन करने की तारीख से लेके 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट
  • आवेदन करते समय आवेदक कि दो फोटो जो तीन महीने से पुराणी नहीं होनी चाहिए और बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर हो।
  • 6 महीने का आपका बैंक खाता का विवरण (बैंक के द्वारा प्रमाणित होना चाहिए) प्रति व्यक्ति 700$ या प्रति परिवार 1400$
  • अबकी बार IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन कराई जा सकती है.

Web Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है, सिक्किम का युक्सोम (Yuksom) टाउन। श्रीलंका में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल। भूटान में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल | भूटान से 10 जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts About Bhutan) 10 ट्रेवल कंटेंट क्रिएटर जो महीनों का लाखों कमाते है।