अगर आप भी मेघालय जाने कि योजना बना रहे हो तो इन जगहों को घूमना कभी मिस न करें। 

शिलांग

सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन की बात करे अगर तो वो है मेघालय कि राजधानी शिलॉन्ग। यंहा एक ऐसा हिल स्टेशन है जंहा हर साल हजारो पर्यटक कि भीड़ रहती है।

 शिलांग का एलीफेंट फॉल्स सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जो एक हाथी की तरह दिखता है। इस हिल स्टेशन पर पहाड़ के ऊपर से गिरता हुआ पानी का जिसका नजारा बेहद खूबसूरत लगता है।

चेरापूंजी

चेरापूंजी मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले का एक छोटा सा कस्बा है। कस्बे को चुर्रा या सोहरा के नाम से भी जाना जाता है। साल में सबसे ज्यादा बारिश चेरापूंजी में ही होती है जिसके लिए विश्व भर में पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।

डॉकी

डाकी शिलांग से लगभग 95 किमी की दूरी पर भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है। डॉकी चारों तरफ जंगलों से घिरा हुआ है। 

वैसे तो डॉकी में बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा फेमस यंहा कि उमंगोट नदी है जो कि यहां की पहचान है। इस नदी में देश-विदेश से पर्यटक बोटिंग करने के लिए आते हैं। 

क्योंकि यंहा इस नदी का पानी इतना साफ है कि नदी के अंदर की चीजें स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। यह नदी भारत की सबसे साफ नदीयों में से एक है।

4.बलफकरम राष्ट्रीय उद्यान

बलफकरम राष्ट्रीय उद्यान मेघालय में गोरा हिल्स के पास स्थित है। समुद्र तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर है जो कि भारत के अद्भुत नेशनल पार्क में से एक है।

 बलफकरम राष्ट्रीय उद्यान अपनी प्राचीन सुंदरता, भौगोलिक संरचना के साथ-साथ चट्टानी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यह उद्यान लगभग 220 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इसके अलावा कई प्रवासी पक्षियों के झुंड, लोकप्रिय पिचर प्लांट भी मौजूद हैं, जिसे मांसाहारी पौधे के नाम से जाना जाता है। 

10 ऐसे खूबसूरत देश जंहा हर भारतीय बिना वीसा के घूम सकता है।