कम बजट में लें गोवा ट्रिप का मजा।

गोवा एक ऐसा नाम है जो हर कोई इस राज्य में ट्रेवल करना चाहेगा। कभी कोई अपने दोस्तों के साथ तो कोई अपने परिवार के साथ तो कोई हनीमून ट्रिप करना चाहते हैं। 

लेकिन जैसे ही बात होती है की  कितना खर्चा आएगा तो ज्यादातर लोगों कि प्लानिंग कैंसिल होने लगती है। 

लेकिन अगर आप सही तरीके से प्लान करें तो आप कम से कम बजट में गोवा का मजा ले सकते हैं। 

फ्लाइट बुकिंग : आप जल्दबाजी में फ्लाइट बुकिंग न करें सभी वेबसाइट को रिसर्च कर लीजिये फिर बुक कीजिये

और हो सके तो 2-3 महीने पहले कर लें आपको टिकट बहुत सस्ती मिल जाएगी। 

कोशिस कीजिये 2 या 3 स्टॉप कि फ्लाइट का चयन करें जंहा आपको किराया काफी सस्ते में हो जाएगी। 

रेल के द्वारा : जरूरी नहीं कि आप फ्लाइट से ही जाएँ आप बस और ट्रैन का भी यूज़ कर सकते हैं। 

ट्रेन कोंकण रेलवे के द्वारा गोवा पहुँचती है और आप रेल रुट के रास्ते में बहुत सारे पर्वत, झीलें, नदियां और सुरंग भी देख सकते हैं। 

ट्रेन के सफर में आप कई बेहतरीन नजारों का भी मजा ले सकते हैं। 

होटल बुकिंग: अगर आप सोलो ट्रैवल कर रहे हैं या दोस्तों के साथ हैं तो आप होटल्स के स्थान पर हॉस्टल का चयन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

अगर आप पार्टनर के साथ हैं और हॉस्टल में नहीं रुकना चाहते हैं तो आप OYO से बुकिंग कर सकते हैं वंहा पर आपको होटल सस्ते रेट में मिल जायेगा।

घूमने के लिए :- किराये कि स्कूटी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो आपके पैसे के साथ आपका समय भी बचाएगा।

स्कूटी आपको 300-500 रुपये हर दिन के हिसाब किराये में लेकर पुरे गोवा कि सैर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें :  गोवा में इन पर्यटन स्थल को कभी मिस नहीं करना।