गोवा एक ऐसा नाम है जो हर कोई इस राज्य में ट्रेवल करना चाहेगा। कभी कोई अपने दोस्तों के साथ तो कोई अपने परिवार के साथ तो कोई हनीमून ट्रिप करना चाहते हैं।
लेकिन जैसे ही बात होती है की कितना खर्चा आएगा तो ज्यादातर लोगों कि प्लानिंग कैंसिल होने लगती है।
लेकिन अगर आप सही तरीके से प्लान करें तो आप कम से कम बजट में गोवा का मजा ले सकते हैं।
फ्लाइट बुकिंग : आप जल्दबाजी में फ्लाइट बुकिंग न करें सभी वेबसाइट को रिसर्च कर लीजिये फिर बुक कीजिये
और हो सके तो 2-3 महीने पहले कर लें आपको टिकट बहुत सस्ती मिल जाएगी।
कोशिस कीजिये 2 या 3 स्टॉप कि फ्लाइट का चयन करें जंहा आपको किराया काफी सस्ते में हो जाएगी।
घूमने के लिए :- किराये कि स्कूटी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो आपके पैसे के साथ आपका समय भी बचाएगा।