आज कि इस डिजिटल दुनिया ने अपने शौक को पूरा करने के कई सारे दरवाजे खोले हैं जिनकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसी में एक है ट्रेवल व्लॉगर।
Image resource: unsplash
क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रैवल व्लॉगिंग (Travel Vlogging) क्या है और इसके जरिए आपको, दुनिया घूमते-घूमते भी पैसे कमाने का मौका मिल सकता है।
Image resource: unsplash
अक्सर आपने यूट्यूब, फेसबुक या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगो को नयी नयी जगह एक्स्प्लोर करते हुए देखे होंगे। उन्हें ही ट्रेवल ट्रेवल व्लॉगर कहा जाता है।
Image resource: unsplash
ट्रेवल व्लॉगिंग, ट्रेवल व्लॉगर करते हैं। ट्रेवल व्लॉगर्स (Travel Vloggers) वह यात्री होते हैं जो अपने दर्शकों के लिए एक वीडियो के जरिए अपने यात्रा का अनुभव शेयर करते हैं।
Image resource: unsplash
यदि आप भी घूमने के शौकीन हैं और इसे ही अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आईए आज हम आपको ट्रैवल ब्लॉगर बनने के सबसे आसान तरीके बताते हैं।
Image resource: unsplash
ट्रेवल व्लॉगिंग आप दो तरीके से कर सकते हैं एक वीडियो बना कर या उसके बारे मन लिख करके।
Image resource: unsplash
यदि आप वीडियो बनाते हैं तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, का यूज़ कर सकते हैं वंही अगर आपको लिखने का शौक है तो आपको एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी।
Image resource: unsplash
वीडियो आप जिस भी प्लेटफॉर्म के लिए बनायंगे उसका अपना एक क्राइटेरिया होता है जिसको पूरा करने के बाद कंपनी आपके प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन चालू करती है।
Image resource: unsplash
वंही वेबसाइट के लिए जैसे आपके साइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो आप अपनी साइट पर विज्ञापन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Image resource: unsplash
इसके अलावा जब आपके प्लेटफॉर्म पर ज्यादा लोग जुड़ जाते हैं या ज्यादा लोग विजिट करते हैं तो आप ब्रांड कलाब्रेशन भी कर सकते हैं।
Image resource: unsplash
इस टॉपिक पर मैंने और कई तरीके बताएं है जिसकी मदद से आप अपने शौक के साथ - साथ एक अच्छी इनकम भी कर सकते हैं।
Image resource: unsplash