Image Source: Unplash
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह हनी मून कपल्स की पहली पसंद है |अब अंडमान तो पहली पसंद है लेकिन हनी मून मनाने के लिए अंडमान के कौन से पर्यटन स्थल या बीच पर जाएं
Image Source: Unplash
हनी मून मनाने के लिए हैवलॉक आईलैंड का राधानगर बीच बहुत ही अच्छा है। यह देश ही नहीं ब्लकि पूरी दुनिया में टॉप बीच कि श्रेणी में 8 स्थान पर आता है | जिसे एक मैग्जीन ने कवर किया था |
Image Source: Unplash
राधानगर बीच को 7 नंबर बीच भी कहा जाता है यह बीच अपने खूबसूरत सनसेट, सफेद रेत और फिरोजी नीले रंग के पानी के लिए काफी पॉपुलर प्लेस है।
Image Source: Unplash
इस बीच पर आप अपने पार्टनर के साथ पैदल घूम सकते हैं और बैठकर शाम को आप यहां के खूबसूरत सनसेट का अदभुत नजारा देख सकते हैं।
Image Source: Unplash
यहां आप साल में कभी भी आ सकते हैं लेकिन अगस्त-सितंबर के दौरान यहां कि असली खूबसूरती अपने चरम पर होती है | राधा नगर बीच एशिया का नंबर 01 बीच है
Image Source: Unplash
इस बीच में सैलानियों के लिए राधानगर बीच पर स्नोर्कलिंग, फिसिंग गेम, स्वीमिंग और स्कूबा डाइविंग आदि एक्टिविटी की सुविधा भी उप्लब्ध है।
Image Source: Unplash
जरूरी नहीं है कपल्स ही आयें सोलो ट्रिप पर भी अगर आपको प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते है तो फिर आपके लिए ये परफेक्ट है |
Image Source: Unplash
राधा नगर बीच को दुनिया के 8वें सबसे शानदार बीच का खिताब ट्रिप अडवाइजर्स के 'वर्ल्ड्स ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड्स' के तहत मिला है। ट्रिप अडवाइजर अमेरिका की ट्रैवल वेबसाइट कंपनी है।
Image Source: Unplash
अंडमान-निकोबार के बेस्ट बीचेज में से एक है यह जंहा कपल्स के लिए बेस्ट बीच है वही फैमिलीज के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट भी है।
Image Source: Unplash
Image Source: Unplash