Image sources: Unsplash
युक्सोम सिक्किम के खूबसूरत और शांत शहरों में से एक है। सिक्किम आपने अक्सर गंगटोक, पेलिंग, नाथुला दर्रा के बारे में सुना होगा वंही युक्सोम जैसे छिपी हुई जगह है।
Image sources: Unsplash
युक्सोम को माउंट कंचनजंघा के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है। यहां कई प्राचीन मठ, झरने और झीलें हैं जो आपकी आत्मा को मोह लेते हैं। यह स्थान न केवल प्राकृतिक रूप से सुंदर है, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Image sources: Unsplash
युकसोम में हों तो ट्रेकिंग का आनंद अवश्य लें। ट्रेकिंग के लिए युकसोम में दो लोकप्रिय मार्ग हैं - दज़ोंगरी ट्रेल और सिंगालीला रिज। हालांकि, इन ट्रेल्स पर ट्रेकिंग करने से पहले आपको परमिट लेना अनिवार्य होगा।
Image sources: Unsplash
शौपिंग के शौकीनों के लिए युकसोम में एक लोकल बाजार है जहां से आप हाउसहोल्ड प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
Image sources: Unsplash
युक्सोम जाने के लिए मार्च से जून और सितम्बर से नवम्बर का महीना अच्छा रहता है क्योकि सर्दियों में बर्फ़बारी की वजह से पहुँचना मुश्किल होता है।
Image sources: Unsplash
समुद्र तल से 1780 मीटर कि ऊंचाई पर स्थित यह शहर राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किमी कि दूरी पर स्थित है। यंहा का नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी और नजदीक एयरपोर्ट
Image sources: Unsplash
युक्सोम वाया रोड जाने के लिए खुद की गाड़ी या शेयर्ड टैक्सी से जा सकते हैं। बस कि सर्विस एविलेबल नहीं है।
Image sources: Unsplash
युक्सोम आये हो तो दुब्दी मोनेस्ट्री, करटोक मठ, ताशिदिंग मोनेस्ट्री खेचेओपलरी लेक और कंजनजंगा नेशनल पार्क जरूर घूमना
Image sources: Unsplash
किसी स्वर्ग से कम नहीं है सिक्किम ये खूबसूरत पर्यटन स्थल
Image sources: Unsplash