मॉनसून में बना रहे है घूमने का प्लान तो ये जगह हो सकती है आपके लिए खास

जैसे ही मानसून शुरू होता है तो हम तुरंत इंटरनेट पर सर्च करते हैं कौन कौन सी जगहें है जंहा प्रकृति ने अपनी ख़ूबसूरती बिखेरी हुयी है। और निकल पड़ते है 

घूमने के लिए तो आज हम आपको बातएंगे प्रमुख 10 पर्यटन स्थल जंहा आप मानसून के मौसम में घूमने के लिए जा सकते है

शिलांग मेघालय

जब बरसात के मौसम में पूरा पहाड़ भीग जाता है तो यंहा कि ख़ूबसूरती देखने ही लायक होती है। इसे उत्तरी पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है। 

कूर्ग, कर्नाटक

कपल्स के लिए कुर्ग एक अच्छा हिल स्टेशन है जंहा अक्सर लोग हनीमून के लिए भी जाते हैं। 

मुन्नार, केरल

वैसे तो केरल को प्रकृति का स्वर्ग का जाता है लेकि बरसात के मौसम में मुन्नार हिल स्टेशन देखने ही लायक  होता है। 

दार्जिलिंग

वैसे तो दार्जलिंग को पहाड़ो कि रानी कहा जाता है लेकिन जैसे मानसून आता है तो इसका श्रृंगार और बढ़ जाता है। 

रानीखेत, उत्तराखंड

पहाड़ों से घिरी रानी खेत कि ख़ूबसूरती मानसून के मौसम में और बढ़ जाती है जो पर्यटकों को उत्तराखंड कि सबसे पसंदीदा जगहों में से एक बनाती है। 

लोनावाला 

यह एक बहुत ही ज्यादा फेमस हिल स्टेशन यहां आपको कार्ला गुफाओं, भाजा गुफाओं, लोहागढ़ किला, तुंगरली झील और पावना झील जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं। 

कोच्चि 

अगर आप साउथ इंडिया से है तो कोच्चि आपके लिए बढ़िया विकल्प हो  यह आपको नजदीक पड़ेगा। 

आप यहां  फोर्ट कोच्चि, मट्टनचेरी पैलेस, सेंट फ्रांसिस चर्च, चाइनीज फिशिंग नेट, चेराई बीच और मरीन ड्राइव कोच्चि जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं 

साउथ इंडिया में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जंहा देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक बहुसंख्यक मात्रा में आते हैं।