वायनाड केरल के 12 जिलों में से एक है। जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के मध्य स्थित है।

वायनाड

Image resource: Unsplash

वायनाड केरल का वह स्थान है जो वंहा कि प्राकृतिक सुंदरता और हरी भरी घाटियों के लिए जाना जाता है। 

Image resource: Unsplash

वायनाड मसालों के बागानों और वन्य जीव पार्क के लिए जाना जाता है। यंहा आपको झरने, ऐतिहासिक गुफाएं, मंदिर और मस्जिदें मौजूद है। 

Image resource: Unsplash

यदि आप भी वायनाड घूमने के लिए आते हैं तो इन टूरिस्ट प्लेसेस को विजिट करना बिलकुल भी न भूलें। 

Image resource: Unsplash

बाणासुर पहाड़ियों की गोद में स्थित एक खूबसूरत बाणासुर सागर बांध है। जो वायनाड जिले में स्थित है। 

वायनाड में बाणासुर बांध - Banasura Dam, Wayanad

Image resource: Unsplash

बाणासुर बांध देश का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है वंही एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।  यहां आप स्पीड बोटिंग, ट्रैकिंग जैसे रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं।

Image resource: Unsplash

वनस्पतियों और जीवों कि दुर्लभ प्रजातियां और साथ में लुप्तप्राय प्रजातियों के साथ यह वन्यजीव अभयारण्य केरल में दूसरा सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है। 

वायनाड का वन्यजीव अभ्यारण्य - Wildlife Sanctuary, Wayanad

Image resource: Unsplash

उत्कृष्ट चटटानो और दीवार की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध, यह यह गुफा 96 फीट लंबी और 22 फीट चौड़ी हैं। 

वायनाड का एडक्कल गुफाएं - Edakkal Caves, Wayanad

Image resource: Unsplash

एडक्कल गुफाएं के प्रवेश द्वार तक पहुंचने के लिए आपको डेढ़ घंटे और गुफा के मुहाने तक पहुंचने के लिए 45 मिनट का ट्रेक करना होगा। 

Image resource: Unsplash

चेम्बरा चोटी न केवल पूरे वायनाड जिले का बल्कि कोझीकोड, मलप्पुरम और नीलगिरी जिलों के एक बड़े हिस्से का सुन्दर दृश्य प्रस्तुत करती है। 

वायनाड में चेम्बरा पीक - Chembra Peak, Wayanad

Image resource: Unsplash

वायनाड में ट्री हाउस में आप यहां पेड़ों पर बने लकड़ी के घर में रहकर कुछ नया अनुभव और यादें समेट सकते हैं।  

वायनाड में ट्री हाउस - Tree house, Wayanad

Image resource: Unsplash

घने हरे जंगलों से घिरे इस जलप्रपात को प्रहरी रॉक जलप्रपात कहा जाता है। सूचिपारा फॉल्स का पानी 100 से 200 फीट की ऊंचाई से गिरता है 

वायनाड का सूचिपारा फॉल्स - Soochipara Falls, Wayanad

Image resource: Unsplash

सुल्थान बाथैरी वायनाड जिले का सबसे बड़ा शहर है जो अपने पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। 

वायनाड का सुल्थान बाथैरी - Sulthan Bathery, Wayanad

Image resource: Unsplash

आशा करता हूँ ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी औरइसे भी पढ़ें : कुर्ग-साउथ इंडिया का एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन 

Image resource: Unsplash