अमरकंटक (Amarkantak) में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल

Image resource: Unsplash

अमरकंटक, मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है यहाँ से भारत की दो बड़ी नदियों का उद्गम स्थान है नर्मदा नदी और सोन नदी अमरकंटक से ही निकलती है।

Image resource: Unsplash

आज हम आपको अमरकंटक (Amarkantak) में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बतायंगे।

Image resource: Unsplash

सोनमुडा कि प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वादियों का नज़ारा अलग ही देखने को मिलता है। यह अमरकण्टक में स्थित एक ऐसी जगह है जंहा अक्सर लोग सूर्योदय देखने के लिए जाते हैं।

सोनमुड़ा 

सोन मूड़ा के रास्ते  में स्थित ये भव्य मंदिर अभी निर्माणाधीन है कहते है की अमरकंटक में श्री यन्त्र मंदिर का निर्माण 1991 में शुरू किया गया था। यह बहुत ही विशाल और खूबसूरत है। 

श्री यन्त्र मंदिर 

नर्मदा उदगम कुंड के चारो तरफ कई मंदिरो का समूह है जहा हिन्दू  धर्मो के सभी देवी देवताओं को समर्पित है। यंहा कि नर्मदा आरती पुरे देश में प्रसिद्ध है। 

नर्मदा कुंड

माई कि बगिया माँ नर्मदा को समर्पित है। यंहा कि यह भी मान्यता है की इस स्थान पर माँ नर्मदा 12 बर्ष की किसी बालिका के रूप में अवतार लेकर अपनी सखी कुल बकाबलि के साथ में यहाँ खेल खेलती थी 

माई कि बगिया 

पहाड़ी गलियों और जंगली रास्तो से होते हुएआप कपिल धारा जलप्रपात पंहुच सकते हैं। नर्मदा नदी से बनने वाला यह जलप्रपात महामुनि कपिल को समर्पित है ।

कपिल धारा जलप्रपात 

कपिल धारा के दर्शन के बाद पर्यटक निकल पड़ते है अपने अगले पड़ाव के लिए और कपिल धारा  से पैदल रास्ते  से होकर 200 मीटर की दूरी पर पड़ता है दूध धारा जलप्रपात।

दूध धारा जलप्रपात 

इस जलप्रपात के पास में दो शानदार  प्राकृतिक गुफाये और उन गुफाओं के अंदर पड़ता है  माँ नर्मदा और भगवन शंकर जी  का मंदिर जहा श्रद्धालु अपनी मनोकामनएं लेकर दर्शन के लिए गुफा के अंदर प्रवेश करते है ।

सर्वोदय जैन मंदिर कि सबसे खास बात यह है कि ये आधुनिक भारतीय निर्माण कला में बन रहा ये मंदिर अद्वितीय है। यह मंदिर बहुत विशाल है और इसकी उचाई 151 फिट है ।

सर्वोदय जैन मंदिर

अमरकंटक से 8 किमी कि दूरी पर स्थित ये मंदिर जोहिला नदी  उद्गम स्थान पर बना हुआ है । अमरकंटक से 3 नदियों का उद्गम होता है उनमे से ये तीसरी नदी है जोहिला नदी है ।

ज्वालेश्वर महादेव मंदिर 

ज्वालेश्वर मंदिर के पास में बने इस मंदिर में भगवान् भोलेनाथ की विशाल 12 फिर ऊँची 51 टन बजनी  शिवलिंग के दर्शन कर भक्त अपनी मनोकामना  पूर्ती के लिए मन्नते मांगते है  ।

अमरेश्वर महादेव मंदिर