प्रकृति कि अमूल्य धरोहर है तमिलनाडु के ये जलप्रपात 

Running
Floral Separator

आज हम आपको बताएँगे तमिलनाडु के प्रमुख जलप्रपात के बारे में जो देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी बहुत प्रसिद्ध है। 

1.होगेनक्कल वॉटरफॉल (Hogenakkal Waterfall)

होगेनक्कल जलप्रपात के पास पाई जाने वाली कार्बोनाईट चट्टानें दक्षिण एशिया और पूरी दुनिया की सबसे प्राचीन चट्टानों में से हैं।

Image resource: Unsplash

2.कुम्बक्कराई जलप्रपात (Kumbakkarai Falls)

थेनी के निकट तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित कुंभकारई जलप्रपात विशाल दृश्य वैभव देखते ही बनता है। 

Image resource: Unsplash

3.थलईयार झरना (Thalaiyar Falls)

975 फ़ीट कि ऊंचाई से गिरने वाला थलाययार फॉल्स तमिलनाडु के सबसे उंचे झरनों में से एक है।

Image resource: Unsplash

4.कुट्रालम फॉल (Courtallam Falls)

तमिलनाडु में स्थित कुट्रालम नौ झरने के लिए प्रसिद्ध है। पेरारुवी जो 60m की ऊंचाई से गिरता है। 

Image resource: Unsplash

5.मंकी फॉल्‍स (Monkey Falls)

मंकी फॉल्‍स एक प्राकृतिक झरना है जो अन्‍नामलाई पहाड़ी से 30 किमी. की दूरी पर स्थित है। 

Image resource: Unsplash

6.कोलाकंबाई (Kolakambai) 

प्रकृति कि ख़ूबसूरती से भरपूर कोलाकंबाई  जलप्रपात तमिलनाडु का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह ब्लू माउंटेन का सबसे ऊंचा जलप्रपात है। 

Image resource: Unsplash

7.कैथरीन जलप्रपात Katherine Falls)

कैथरीन फॉल्स ऊटी से मात्र 37 किलोमीटर पर नीलगिरी के जंगलों और चाय के ख़ूबसूरत बागों से घिरा हुआ है।

8.थिरपराप्पु जलप्रपात (Tirparappu Falls)

साउथ का इंडिया का एक खूबसूरत जलप्रपात जिसकी ऊंचाई लगभग 50 फिट कि है। 

Image resource: Unsplash

9.अगया गंगई जलप्रपात  (Agaya Gangai Falls)

अग्य गंगई ऐयारू नदी पर स्थित एक जलप्रपात है जो लगभग 300 मीटर की ऊंचाई से गिरता है।

Image resource: Unsplash

10.बीयर शोला फॉल्स  (Bear Shola Falls)

जंगलों और पहाड़ियों के ऊपर स्थित इस झरने का पानी पीने भालू आते हैं, इसलिए इस झरने को बियर शोला झरना कहते हैं। 

Image resource: Unsplash

ऐसी ही स्टोरीज पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर टच करें