इंदौर का Phoenix Moll भी क्रिसमस कि इस भीड़ को नहीं संभाल पाया। 

मध्य प्रदेश कि अर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में दिसंबर महीने में फीनिक्स माल का उद्घाटन किया गया जिसकी लागत तक़रीबन 800 करोड़ बतायी जा रही है |

फीनिक्स मॉल सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत मॉल है |फीनिक्स मॉल लगभग 19 एकड़ के एरिया में बनाया गया है 

25 दिसंबर यानी के आज के दिन इस मॉल कि खूबसूरती देखते ही बन रही रही थी क्रिसमस के दिन इतनी भीड़ थी कि ना पार्किंग में जगह थी गाड़ियां खड़ी करने के लिए ना ही कहीं और |

फीनिक्स मॉल के बाहर दोनों साइड तक़रीबन 2-2 किमी तक से highway पूरी गाडियों कीं पार्किंग से भरा हुआ था |

क्रिसमस के दिन फीनिक्स मॉल ने रिकॉर्ड कायम कर दिया सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाला पर्यटन स्थल 

फीनिक्स मॉल अभी भी पूरी तरह से रेडी नहीं है तब ये हाल है | इस मॉल में बना क्रिसमस ट्री बहुत ही विशाल और खूबसूरत बनाया गया था 

फीनिक्स मॉल के हर फ्लोर के झूमर अलग ही जलवा बिखेर रहे थे |

अगर आपको भी यह मॉल अच्छा लगा या आप इस जगह को घूम चुके है तो इस स्टोरी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें

इसे भी पढ़ें : नए साल में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल