शिमला, हिमांचल प्रदेश कि राजधानी होने के साथ-साथ एक पर्यटन स्थल है जंहा प्राकृतिक सुंदरता कि कोई कमी नहीं है।
शिमला में देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों कि भी भीड़ साल भर बनी रहती है। आज हम बात करेंगे शिमला में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारें में।
ये टूरिस्ट प्लेस किसी स्वर्ग या अजूबे से कम नहीं है ,अगर आप यादगार ट्रिप करना चाहते हैं जो आपको जीवन भर न भूलें तो शिमला परफेक्ट प्लेस है।
1. समर हिल्स: वैसे तो शिमला में प्रकृति कि ख़ूबसूरती कि कोई कमी नहीं है लेकिन समर हिल्स कि ख़ूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देगी।
2. द स्केंडल पॉइंट: चारों तरफ बर्फ के पहाड़ों के बीच स्थित यह समतल क्षेत्र पर्यटकों का आकर्षक का प्रमुख केंद्र है।
3. द शिमला स्टेट म्यूज़ियम: इस म्यूज़ियम में मौजूद कलात्मकता जैसै चित्र कला, मूर्तियां व हस्तशिल्प लोगों को यहाँ की संस्कृति के बारे में अधिक जानने के लिए प्रेरित करती हैं।
4. चाडविक फॉल्स: यह फाल्स बहुत घने देवदार के पेड़ों से लबरेज़ यह झरना यात्रियों को बेहद आकर्षित करता है। चाडविक फॉल्स करीब 100 मीटर की ऊँचाई से गिरता है।
5. मॉल रोड: ऐसा कोई भी पर्यटक शिमला में हो और मॉल रोड न जाये ऐसा कभी हो नहीं सकता क्योकि खरीदारी का शौक रखने वालों का यहाँ हर वक्त जमावड़ा रहता है।
6. क्रिस्ट चर्च: अगर आप अकेले और शांति में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो इससे बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती।
7. किआला फॉरेस्ट: वन्य जीवन से लगाव रखने वालों व प्रकृति प्रेमियों के बीच यह स्थल आकर्षण का केंद्र है। घना व हरा जंगल जहाँ आपको कुछ पशु भी घूमते फिरते नज़र आ जाऐंगे।
गहराई में ट्रैवल प्लेस कि जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते है ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आशा करता हूं आपको ये स्टोरी अच्छी लगी होगी और अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो शेयर जरूर करें