लोनावाला घूमने का प्रोग्राम बना रहें है तो आपको इन जगहों को ज़रूर देखना चाहिए।

Image resource: Unsplash

वैक्स म्यूजियम

पूरी दुनिया के 23 देशों में स्थित मैडम तुसाद का मोम संग्रहालय जहाँ पर आप मशहूर हस्तियों, सेलिब्रिटीज के वैक्स मॉडल देख सकते हैं। 

सॉसेज हिल्स 

सॉसेज हिल लोनावाला का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है जंहा से आप पक्षी देखने और पहाड़ी पर ट्रेकिंग का आनंद ले सकते है। 

बुशी डैम

यदि आप बरसात के मौसम में लोनावला जा रहे है तो बुशी डैम एक बार आपको जरूर जाना चाहिए। 

लोहागढ़ किला 

समुद्र तल से लगभग 3400 फीट की ऊंचाई पर एक खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित  लोहागढ़ का किला महाराष्ट्र राज्य का एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

कुने वॉटरफॉल 

लोनावाला का  खूबसूरत जलप्रपात है कुने वॉटरफॉल जो मानसून के मौसम में बहुत खूबसूरत दिखता है। 

कार्ला गुफाएं

करला गुफाएं,  लोनावाला के पास करली में प्राचीन बौद्ध भारतीय रॉक-कट गुफाओं का एक परिसर हैं। 

लायन पॉइंट 

लायन प्वाइंट भूसी डैम तथा आमबी घाटी के बीच में पड़ता है | लोनावला से लायन प्वाइंट की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है | 

कब जाएँ ?

आप यंहा पर कभी भी जा सकते हैं लेकिन मार्च से अक्टूबर के बीच में भीड़ ज्यादा मिलेगी।

Image resource: Unsplash

Image resource: Unsplash