ऐसे ही मुन्‍नार को केरल का स्वर्ग नहीं कहा जाता है 

Image resource: Unplash

मुन्‍नार यह एक मलयालम भाषा का शब्द है इसका अर्थ होता है तीन नदियों का संगम यहां आपको तीन नदियां मधुरपुजहा, नल्‍लाथन्‍नी और कुंडाली एक ही स्थान पर मिलती हुई दिखाई देंगी।

Image resource: Unplash

मुन्नार हिल स्टेशन केरल के इडुक्‍की जिले में स्थित है। इस हिल स्टेशन की पहचान है यहां के विस्तृत भू-भाग में फैली चाय की खेती, औपनिवेशिक बंगले, छोटी नदियां, झरनें और ठंडे मौसम। 

Image resource: Unplash

यह हिल स्टेशन ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग के लिए यह एक आदर्श स्थल है।

Image resource: Unplash

मुन्‍नार के पर्यटन स्‍थलों की सैर यहां पर चिडि़यों को देखना भी एक बेहद लोकप्रिय गतिविधि है क्योंकि इस क्षेत्र में कई प्रकार की दुर्लभ प्रजातियों का घर भी है।

Image resource: Unplash

मुन्नार में आप वोटिंग और गोल्फिंग का भी मजा लिया जा सकता है। गोल्फिंग की व्यवस्था जहां हाई रेंज क्लब द्वारा की गई है, वहीं वोटिंग का आनन्द मदुपेट्टी डैम पर उठाया जा सकता है।

Image resource: Unplash

मुन्‍नार सीमा पर स्थित होने के कारण, पड़ोसी राज्‍य जैसे तमिलनाडु से कई सांस्‍कृतिक संबंध हैं। देश ही नही ब्लकि पूरी दुनिया का लोकप्रिय हिल स्टेशन है 

Image resource: Unplash

मुन्‍नार में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे-इरावीकुलम राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपेट्टी, पल्लिवासल, चाय संग्रहालय और टी प्रोसेसिंग, चिन्नकनाल, अथुकड फॉल्स, कोल्लुकुमल्ले चाय बागान, चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य, और टॉप स्टेशन है |

Image resource: Unplash

इसे भी पढ़ें: केरल में घूमने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल

Image resource: Unplash