हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ जाने का है प्लान तो इन बातों का रखे ध्यान। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग और चार धामों में से एक है।
अगर आप केदारनाथ जाने कि योजना बना रहे है तो जाने सही समय गर्मियों में मई-जून और सर्दियों के समय मेंसितंबर अक्टूबर है।
केदारनाथ कि यात्रा मानसून के समय में करने से बचे। मानसून के समय में भू-स्खलन का खतरा ज्यादा रहता है।
अगर आपका बजट अच्छा है और आप ज्यादा चल नहीं सकते हैं तो हेलीकाप्टर से भी जा सकते हैं। आप डोली और खच्चर से भी जा सकते हैं जिसका किराया अलग अलग है।
ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जताई है इसलिए छोटे बच्चे और बुजुर्गों को ले जाने से बचे
पहाड़ी स्थान है इसलिए रात्रि को यात्रा न करें यदि कर रहे हैं तो मोबाइल को फुल चार्ज और एक टोर्च अपने साथ रखें।
यात्रा पर सुबह सुबह निकलें। बीएसएनएल या वोडाफोन कि सिम साथ में रखे ताकि कनेक्टिविटी में दिकत न हो।
अपने डॉक्यूमेंट साथ रखें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या ट्रेवल कार्ड इत्यादि। पहाड़ी इलाका होने पर बारिश कभी भी हो सकती है इसलिए रेन कोट अपने साथ रखें।
चढ़ाई करते समय जल्दबाजी न करें और एक ही दिन में दर्शन करके लौटने कि कोशिस न करें।
क्या आप केदारनाथ जाने की तैयारी कर रहे है? आइये जानते इसके सम्पूर्ण जानकारी।