आज के समय डिजिटल का जमाना है और इंटरनेट कि रफ़्तार भी दोगुनी स्पीड से बढ़ रही है। जिसकी वजह से बहुत से अवसर उभर कर सामने आये है।

Image resource: unsplash

जिनमें से एक है ट्रेवल ब्लॉग्गिंग। अगर आपको भी घूमने का शौक है तो ये  जरिया हो सकता है पैसे कमाने का लेकिन शौक जरूरी है। 

Image resource: unsplash

यदि आप केवल पैसे कमाने के लिए ट्रेवल ब्लॉगिंग में आ रहे हैं तो फिर आप  बर्बाद  कर रहे हैं 

Image resource: unsplash

ट्रेवल ब्लॉग्गिंग में आप जंहा भी घूमने जाते है उस जगह के बारे में रिसर्च करके और वंहा कि वीडियो शूट करके एक अच्छा कंटेंट बना करके वीडियो बना सकते हैं। 

Image resource: unsplash

जिसे आप फेसबुक और यूट्यूब पर डाल सकते हैं। फेसबुक और यूट्यूब दोनों का अपना अलग अलग क्रिटेरिया होता है मोनेटाइज करने का जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसे कमा सकते है। 

Image resource: unsplash

लेकिन यह सुनने में जितना आसान लगता है उतना ही मुश्किल भी है क्योकि शुरुआत में आपको रेगुलर वीडियो डालनी पड़ती है। 

Image resource: unsplash

पहले कम्पटीशन कम था लेकिन अभी बहुत ज्यादा है इसलिए आपको क़्वालिटी में भी काफी ध्यान देना पड़ेगा। आसान नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है क्योकि आज भी इसमें पोटेंशियल बहुत है। 

Image resource: unsplash

जब आप अपना एक अच्छा सब्सक्राइबर फॅमिली बना लेते हैं तो आपको बहुत से ब्रांड भी मिलते हैं जिनमे आपको अच्छी डील मिलती है। 

Image resource: unsplash

कुल मिला कर पैसे कमाने के बहुत से अवसर खुल जाते हैं। ब्लॉग्गिंग आप एक छोटे से बजट में शुरू कर सकते हैं। 

Image resource: unsplash

जिसमे आपको एक अच्छे कैमरा का मोबाइल और माइक से शुरू कर सकते है। वीडियो एडिटिंग एक अच्छा पार्ट है वीडियो कि गुणवत्ता को सुधर करने का जिसको आप यूट्यूब से सिख सकते हैं। 

Image resource: unsplash

मोबाइल के लिए आप काईन मास्टर और पावर डायरेक्टर का यूज़ कर सकते हैं।

Image resource: unsplash

अगर आपको नयी-नयी जगहें घूमना पसंद हैं या किसी नयी जगह के बारे में जानकरी चाहिए तो आप नए नए पोस्ट पढ़ सकते हैं जो समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं। 

Image resource: unsplash