कुर्ग-साउथ इंडिया का एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन
Image sources: Unsplash
समुद्र तल से लगभग 1525 मीटर की ऊँचाई पर स्थित कूर्ग हिल स्टेशन चाय के बागान और घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध है।
Image sources: Unsplash
कूर्ग को भारत का स्कॉट लैंड भी कहा जाता है। यह भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है।
Image sources: Unsplash
यह हिल स्टेशन कूर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं। आपको जानकर यह ख़ुशी होगी कि कूर्ग में कावेरी नदी का उद्गम स्थल है।
Image sources: Unsplash
कूर्ग पर्यटन स्थल पर आप हाईकिंग, क्रास कंट्री और ट्रेल लाइफ आदि गतविधियों का आनंद ले सकते हैं।
Image sources: Unsplash
यह इतना खूबसूरत हिल स्टेशन है की आपको इसकी लत लग जाएगी और बार-बार इस हिल स्टेशन में आने कि इच्छा होगी।
Image sources: Unsplash
कूर्ग हिल स्टेशन की यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर से जून का माना जाता हैं।
Image sources: Unsplash
अगर आप ट्रैकिंग के उद्देश्य से कूर्ग की यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो अक्टूबर से मार्च के दौरान का समय सबसे अच्छा होता हैं।
Image sources: Unsplash
जुलाई से अगस्त के बीच भारी वर्षा और भूस्खलन की वजह से आपको कूर्ग जाने से परहेज करना चाहिए।
Image sources: Unsplash
कूर्ग अपने लजीज भोजन के लिए भी प्रसिद्ध हैं। कूर्ग के स्वादिष्ट भोजन में आपको सुगंधित चावल, पोर्क, अक्की ओटी, पुलाव, डोसा, वड़ा, इडली, -
Image sources: Unsplash
सांभर, सूअर का मांस, सूखी मछली, केकड़े का मांस, बिंबले करी, चक्के की करी, मशरूम, निविदा बांस का अचार के अलावा भारतीय, चीनी, कॉन्टिनेंटल, दक्षिण-भारतीय और तिब्बती व्यंजन चखने को मिल जायेंगे।
Image sources: Unsplash
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक राज्य में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल
Image sources: Unsplash