दिसम्बर एक होता है जब सर्दी अपने चरम पर होती है और ऐसे में ढूंढते है ऐसे पर्यटन स्थल जो आपकी यात्रा को यादगार बना देती है।
Image resource: Unsplash
यदि आप एक प्रकृति प्रेमी है और दिसम्बर महीने में घूमने कि योजना बना रहे हैं तो आज हम प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बतायंगे।
Image resource: Unsplash
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया की एक सींग वाले गैंडों जिसकी आबादी का लगभग दो-तिहाई हिस्सा, है। यह भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
Image resource: Unsplash
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (KaziRanga National Park)
गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी जिसे भारत कि आध्यात्मिक राजधानी भी कहा जाता है। यंहा आपको मंदिर, गंगा नदी का तट के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे।
Image resource: Unsplash
वाराणसी (Varanasi)
उत्तराखंड कि खूबसूरत वादियों के बीच स्थित औली अपनी सुंदर सुंदरता और बर्फ में साहसिक खेलों के लिए मशहूर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
Image resource: Unsplash
औली. उत्तराखंड ( Auli, Uttarakhand)
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, बाघों की एक बड़ी आबादी के लिए घर और अन्य दुर्लभ प्रजातियों के लिए काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
Image resource: Unsplash
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)
उत्तरी भारत में स्थित मेघालय कि राजधानी शिलॉन्ग एक खूबसूरत हिल स्टेशन और भारत में सबसे ज्यादा बारिश मेघालय के मासिनराम और चेरापूंजी में होती है।
Image resource: Unsplash
शिलांग (Shillong)
यदि आप भी बर्फ कि वादियों में घूमना पसंद है तो डलहौजी सर्दी के समय में घूमने के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
Image resource: Unsplash
डलहौजी (Dalhousie, Himachal Pradesh)
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर कि राजधानी श्रीनगर बर्फ सैलानियों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जंहा आप गुलमर्ग, सोनमर्ग, और पहलगाम जैसी जगहों में घूम सकते हैं।
Image resource: Unsplash
श्रीनगर (Srinagar, Jammu & Kashmir)
नागालैंड की राजधानी – कोहिमा दिसंबर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। नागालैंड कई आदिवासी समुदायों का घर है।
Image resource: Unsplash
कोहिमा (Kohima, Nagaland)
योगा कैपिटल कही जाने वाली ऋषिकेश उत्तराखंड में स्थित है और आपको यंहा एडवेंचर एक्टिविटीज, मंदिरों, घाटों के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।
Image resource: Unsplash
ऋषिकेश (Rishikesh)
इसे भी पढ़े : कलांगुटे बीच-गोवा का आश्चर्य जनक बीच
Image resource: Unsplash