वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा यह शहर जिसे आप काशी और बनारस के नाम से भी जानते हैं।

Image resource: Unsplash

गंगा जी के तट पर बसा हुआ शहर वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना शहर माना जाता है। यंहा हिन्दू ही नहीं बल्कि विदेशो से भी काफी पर्यटक हर साल आते हैं।

Image resource: Unsplash

अगर आप भी वाराणसी आये है अपने परिवार या दोस्तों के साथ तो यंहा के इन प्रमुख पर्यटन स्थल पर जाना बिलकुल भी न भूलें। 

Image resource: Unsplash

रामनगर किला वाराणसी का एक प्राचीन किला है जो वाराणसी लगभग 14 किमी दूर गंगा नदी के किनारे पर स्थित है। 

Image resource: Unsplash

रामनगर किला (Ramnagar Fort)

वाराणसी में हैं और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये बिना चले गए तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। 

Image resource: Unsplash

काशी विश्वनाथ मंदिर  (Kashi Vishwanath Temple)

वाराणसी से लगभग 15 किमी कि दूरी पर स्थित सारनाथ बौद्ध धर्म के चार प्रमुख स्थलों मे से एक है। 

Image resource: Unsplash

सारनाथ

यंहा कि यह भी मान्यता है कि भगवान गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद इसी स्थान पर अपना पहला उपदेश दिया था जिसे ‘धर्म चक्र प्रवर्तन’ कहा जाता है|

Image resource: Unsplash

यंहा कि यह भी मान्यता है कि भगवान गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद इसी स्थान पर अपना पहला उपदेश दिया था जिसे ‘धर्म चक्र प्रवर्तन’ कहा जाता है|

Image resource: Unsplash

मणिकर्णिका घाट  (Manikarnika Ghat)

मणिकर्णिका घाट गंगा नदी के किनारे स्थित सभी पवित्र घाटो मे से एक है जिसके चारो तरफ केवल मंदिर ही मंदिर दिखेगा यह एक ऐसा घाट है जहाँ चोबीसो घंटे चिताएं जलती ही रहती है। 

Image resource: Unsplash

वाराणसी में गंगा नदी के किनारे स्थित मणिकर्णिका घाट सभी पवित्र घाटो मे से एक है जिसके चारो तरफ केवल मंदिर ही मंदिर दिखेगा। 

Image resource: Unsplash

मणिकर्णिका घाट एक ऐसा घाट है जहाँ चोबीसो घंटे चिताएं जलती ही रहती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहाँ जलाये गए शवों को सीधे मोक्छ कि प्राप्ति होती है

Image resource: Unsplash

वाराणसी में यंहा के सबसे प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर के अलवा भी यहाँ कई अन्य मंदिरे है। 

Image resource: Unsplash

तुलसी मानस मंदिर –  Tulsi Manas Mandir

जिनमे से एक है तुलसी मानस मंदिर। यह वाराणसी से लगभग 5 किमी कि दूरी पर स्थित संगमरमर से बना हुआ एक भव्य मंदिर है 

Image resource: Unsplash

जिनमे से एक है तुलसी मानस मंदिर। यह वाराणसी से लगभग 5 किमी कि दूरी पर स्थित संगमरमर से बना हुआ एक भव्य मंदिर है 

Image resource: Unsplash

इसे भी पढ़ें : वाराणसी से जुड़े कुछ अनसुलझे रहस्य 

Image resource: Unsplash