10 ट्रेवल कंटेंट क्रिएटर जो महीनों का लाखों कमाते है।

Image Source: Unsplash

करीब सन 2000 की शुरआत से पूरी दुनिया पर सोशल मीडिया ने अपना कब्ज़ा जमाना शुरू किया और 2005 में यूट्यूब का निर्माण हुआ। बस फिर क्या था, देखते देखते ही कुछ ही समय में यूट्यूब ने करोड़ों में अपने सब्सक्राइबर जमा लिए। सिर्फ एक क्लिक पर ज्ञान और मनोरंजन का भंडार मानो खुल गया लोगों के सामने। 

Image Source: Unsplash

हर विषय के ज्ञानी, तत्वद्न्य, जुनूनी लोगों ने अपनी कला, शौक और हुन्नर को नया आयाम देते हुए एक ऐसी जिंदगी की मिसाल पेश की जो शायद ही कोई सोच पाए। 

Image Source: Unsplash

ट्रेवल कंटेंट क्रिएटर वो होते हैं, जो देश-विदेश में घूमने की इनके जूनून को सिर्फ अपने तक सिमित न रखते हुए ब्लॉग और यूट्यूब के माध्यम से पूरी दुनिया से साँझा किया और इसी बात ने इन्हे भारत के प्रसिद्ध ट्रेवल कंटेंट क्रिएटर की लिस्ट में शामिल कर दिया। 

Image Source: Unsplash

आज कि इस स्टोरी में हम आपको बतायंगे भारत के प्रसिद्ध ट्रेवल क्रिएटर के बारें में। 

Image Source: Unsplash

सुजीत भक्तन 

Tech Travel Eat by Sujith Bhakthan के नाम से इनका यूट्यूब चैनल आप देख सकते हैं। केरला के नंबर वन युट्यूबर इन्हे कह सकते हैं और दो मिलियन से भी ज्यादा इन सब्सक्राइबर हैं। वह हर यात्रा की विस्तार से समीक्षा करते है जो उनके दर्शकों को यात्रा विकल्प चुनने में भी मदद करता है। 

Image Source: Instagram/@techtraveleat 

दीपांशु सांगवान  

Nomadic Indian के नाम से इनके यूट्यूब चॅनेल के 1.63 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। दीपांशु के जीवन का एक ही मंत्र हैं और वो है, " अपने जीवन से नकारात्मकता को बाहर निकालें, वह जीवन जिये जिसका आपने हमेशा सपना देखा है, क्योंकि अच्छा समय तब तक नहीं आएगा जब तक आप इस समय को अच्छा नहीं बना लेते। शायद यहीं बात उनके दर्शकों को उनके प्रति आकर्षक करती हैं।  

Image Source: Instagram/@nomadic.indian

हरीश बाली  

2017  से Visa2explore नाम से उन्होंने अपना चैनल शुरू किया जो अब 1.66 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुँच चूका हैं। इनके चॅनेल से उन यात्रियों को मदद मिलती हैं जो उन गंतव्यों की यात्रा करते हैं जहां यह जा चुके हूं। इनके प्रतिक्रिया के संदर्भ से वो निर्णय ले सकते हैं की वो अपनी यात्रा कैसे प्लान करे।  

Image Source: Instagram/visa2explore 

भुवनि धरण - 

भुवनि धरण यह तमिल भाषा में कंटेंट बनाते हैं और अब तक उन्होंने मॉरीशस, उज्बेकिस्तान, जापान और चीन जैसी जगहों की यात्रा की है। वो एक उत्साही सोलो ट्रेवलर, ट्रेकर और व्लॉगर हैं। उनके चैनल के 1.26 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।  

Image Source: Instagram/tamiltrekker

शुभम गुप्ता 

अगर आपको अपनी यात्रा के बारे में ट्रेवल प्लान, बजट, कैसे पहुंचें, घूमने के स्थान, वीज़ा प्रक्रिया, विदेश यात्रा और अन्य बारें में जानना हो तो शुभम गुप्ता का Distance between यह युट्यूब चैनल आपको सारी जानकारी देगा। अपने अनोखे कंटेंट से शुभम ने 1.09  मिलियन तक सब्सक्राइबर बना लिए हैं।  

Image Source: Instagram/dbbyshubh

तान्या खानिजॉ 

खानाबदोशी करने के लिए तान्या ने अपनी नौकरी छोड़ दी और कैसे उनके इस जूनून ने उन्हें अमीर बना दिया इसका बखान उन्होंने जोश टॉक में एक शो में किया हैं। हाल ही में उन्होंने अबू धाबी के पर्यटन बोर्ड के साथ सहयोग किया और वहां के द्वीपों, मैंग्रोव, व आदि पर्यटन स्थलों का वीडियो डाला हैं। 1.23 मिलियन में उनके चैनल के सब्सक्राइबर हैं। 

Image Source: Instagram/tanyakhanijow 

हॉपिंग बग -  

हॉपिंग बग्स के नाम से शुरू किया उनका चैनल यह चैनल भारत के सबसे अच्छे ट्रैवल यूट्यूब चैनलों में से एक है, जिसके कुल फॉलोअर्स की संख्या 285K है और YouTube पर औसतन 33K व्यूज हैं। हॉपिंग बग के दृष्टी से किसी स्थान को समझने का सबसे सरल तरीका उसे देखने में सक्षम होना है। 

Image Source: Instagram/hopping_bug 

मिथिलेश 

Mithilesh backpacker एक महाराष्ट्रीयन मध्यम वर्गीय परिवार से आने की उनकी वास्तविकता है; वह एक बजट-अनुकूल यात्री है जो यात्रा से पहले योजना बनाता है और उचित शोध करता है, जिससे उसका समय और पैसा बचता है, जिससे उसकी यात्रा टिकाऊ हो जाती है। इसलिए, वह सबसे बड़े ट्रैवल यूट्यूबर्स में से एक है, 

Image Source: Instagram/mithilesh3925

सरवन कुमार 

India In Motion के नाम से 2014 में शुरू किया हुआ यह चैनल के संस्थापक सरवण कुमार एक शौकीन यात्री हैं।एतिहासिक स्थलों, परिदृश्यों, पहाड़ों और घाटियों आदि सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हुए, उन्होंने YouTube पर कुल 263K फॉलोअर्स बना लिए हैं।  

Image Source: Instagram/indiainmotion

कृतिका गोयल -  

Kritika Goel नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपने अविश्वसनीय वीडियो के साथ, वह 594K की उच्च फॉलोअर्स संख्या और YouTube पर 704K के औसत व्यूज के साथ खुद को भारत में शीर्ष YouTubers में से एक के रूप में स्थान दिलाने में कामयाब रही है। 

Image Source: Instagram/kritika_goel 

यह सब ट्रेवल कंटेंट क्रिएटर हमें इस बात की प्रेरणा देते हैं की चाहों तो सबकुछ हैं आसान। बस अपने अंदर की लगन को परिश्रम और सातत्य  से सत्य में उतारने की देर हैं। इस लिए सपने देखों और उसे पूरा करने के जूनून के साथ।

Image Source: Unsplash

इसे भी पढ़ें ट्रेवल व्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएं

Image Source: Unsplash