Image resource: Unplash
पांडिचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है और पांडिचेरी ही इसकी राजधानी है। यह बंगाल की खाड़ी कोरोमंडल तट पर स्थित है ।
Image resource: Unplash
पांडिचेरी 4 जिलों से मिलकर बना है – पुदुच्चेरी शहर, कराईकल, यानम और माहे ।
Image resource: Unplash
पांडिचेरी का एक जिला केरल से, एक आँध्रप्रदेश से और दो जिले तमिलनाडु की सीमा से जुड़े हुए हैं ।
Image resource: Unplash
इसको अब पुदुच्चेरी के नाम से पुकारा जाता है । सन 2006 में आधिकारिक रूप से इसका नाम पांडिचेरी से बदलकर पुदुच्चेरी कर दिया गया ।
Image resource: Unplash
पांडिचेरी राज्य लगभग 300 वर्षों तक फ्रांस के अधिकार में था। और यही कारण है कि फ्रांसीसी वास्तुशिल्प और संस्कृति का प्रभाव आज भी दिखता है ।
Image resource: Unplash
पांडिचेरी में बोली जाने वाली 4 आधिकारिक भाषाएँ हैं – तमिल, तेलगु, मलयालम और फ्रांसीसी ।
Image resource: Unplash
पांडिचेरी अपने सुंदर समुद्र तटों, फ्रांसीसी सभ्यता और सुन्दर मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है जिस कारण हर वर्ष यंहा भरी मात्रा में पर्यटक यहाँ आते हैं ।
Image resource: Unplash
इस राज्य में ही अरविंदो आश्रम की स्थापना हुई है जो एक प्रसिद्ध योग केंद्र भी है। गराडी नृत्य यंहा का प्रसिद्ध लोकनृत्य है जो रामायण की कहानी पर आधारित है ।
Image resource: Unplash
पांडिचेरी 1954 में फ्रांसीसी शासन से मुक्त हुआ था। यंहा 2011 की जनसँख्या की जनगणना के अनुसार जनसंख्या 946600 है ।
Image resource: Unplash
पांडिचेरी में पेराडाइज बीच, औरोविल्ले बीच, प्रोमनेड बीच और सेरेनिटी बीच प्रसिद्ध बीच हैं ।
Image resource: Unplash
इसे भी पढ़ें : पांडिचेरी का पर्यटन स्थल पेराडाइज बीच के बारे में
Image resource: Unplash