अगर प्राकृतिक झरनों से है प्यार तो विजिट करें सिक्किम के ये जलप्रपात
Image reosurce: Unsplash
भीम नाला जलप्रपात लाचुंग से 13 किमी. की दूरी पर स्थित है। शांति और सुकून का प्राकृतिक एहसास चाहिए तो इसको मिस न करे।
Image reosurce: Unsplash
नागा वाटरफॉल राजधानी गंगटोक से लगभग 82 किमी कि दूरी पर स्थित है। यह वॉटरफॉल आपको जैसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगा।
Image reosurce: Unsplash
भंजकरी वाटरफॉल राजधानी गंगटोक से लगभग 7 किमी कि दूरी पर है। 100 फिट कि ऊंचाई से गिरता है।
Image reosurce: Unsplash
पेलिंग से लगभग 9 किमी कि दूरी पर चांगेय वाटरफॉल स्थित है। पहड़ों के बच्चों बीच यह 50 मीटर कि ऊंचाई से गिरता है जो और भी खूबसूरत लगता है।
Image reosurce: Unsplash
राजधानी से लगभग 123 किमी की दूरी पर स्थित यह वॉटरफॉल बहुत ही खूबसूरत है। सिक्किम खूबसूरत हिल स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित यह झरना लगभग 100 फ़ीट कि ऊंचाई से गिरता है।
Image reosurce: Unsplash
वैसे तो सिक्किम में झरनो कि कोई कमी नहीं है लेकिन रिबी वाटरफॉल पेलिंग से कुछ ही दूरी पर डरप गांव से लगभग 5 किमी कि दोर्री पर स्थित है।
Image reosurce: Unsplash
Image reosurce: Unsplash
क्योंग्नोसला वॉटरफॉल गंगटोक से लगभग 31 किमी कि दूरी पर स्थित है।
Image reosurce: Unsplash
सिक्किम कि जान है सेवन सिस्टर वाटरफॉल्स जो राजधानी से लगभग 32 किमी कि दूरी पर स्थित है।
Image reosurce: Unsplash
Image reosurce: Unsplash